क्षेत्रीय
20-Aug-2019

सौंसर के रामकोनास्थित कन्हान नदी में मंगलवार सुबहअपने दादा की अस्थि विसर्जन करने आए यादव परिवार के 4 सदस्य गहरे पानी मे डूब गए ,इनमे से एक युवक सकुशल बाहर निकाल लिया गया । जबकि एक युवक का शव कुछ दूर पर झाड़ियों में फंसा मिला ।यादव परिवार के दो सदस्यों का अब तक कोई पता नही चल सका है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी हुई है।इधर खबर मिलते ही तहसीलदार एसडीएम और पुलिस के आलाधिकारी मोके पर पहुँचे।


खबरें और भी हैं