राष्ट्रीय
21-Mar-2022

थोक ग्राहकों के लिए डीजल 28 रुपए प्रति लीटर तक महंगा घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के रेट 28 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। थोक ग्राहकों में मॉल और बस ऑपरेटर जैसे खरीददार शामिल हैं। इनके लिए मुंबई में नए रेट 122.05 रुपए और दिल्ली में 115 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। रिटेल प्राइज में बढ़ोतरी नहीं की गई है। मुंबई के पेट्रोल पम्पों पर डीजल 94.14 रुपए और दिल्ली में 86.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। रूस-यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन रूस-यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है। इस बीच यूक्रेन की ओर से साफ संकेत हैं कि, वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। मारियूपोल में चल रही भीषण जंग में भी यूक्रेन की सेना ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि, उसने जंग में एक अलगाववादी शीर्ष को मार गिराया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि, वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता फेल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध होगा। दिल्ली में 29 पुरावशेषों का निरीक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में उन 29 पुरावशेषों का निरीक्षण किया, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस लाया गया है। इन अवशेषों में भगवान शिव, विष्णु व देवी शक्ति की प्रतिमाएं व जैन परंपरा के चित्र व सजावटी वस्तुएं हैं। दम तोड़ रहा कोरोना वायरस एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में यह वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1549 नए मामले सामने आए हैं। इमरान बोले- भारत की पॉलिसी आजाद, कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ की है। एक रैली में उन्होंने कहा कि आज मैं भारत की दाद देता हूं। उसकी फॉरेन पॉलिसी आजाद है। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन भारत बेखौफ होकर उससे तेल खरीद रहा है। फैसला सुनाने वाले जजों को धमकी हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को धमकियां मिल रही हैं। इनमें चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी भी शामिल हैं। हाईकोर्ट के एक वकील उमापति को सोशल मीडिया पर वीडियो मिला, जिसमें हत्या की धमकी देकर कहा गया था कि हमें पता है चीफ जस्टिस मॉर्निंग वॉक के लिए कहां जाते हैं। इसके बाद सरकार ने जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है।


खबरें और भी हैं