व्यापार
16-Jun-2020

1#पेट्रोल-#डीजल की कीमत में #लगातार #दसवें दिन #बढ़त के बाद #मंगलवार को #तेल #कंपनियों ने #एविएशन #टबाईन #फ्यूल (।ज्थ्) यानी #हवाई #ईंधन की कीमत में #16.3 #फीसदी की #जबरदस्त #बढ़त की है. इससे #हवाई #यात्रियों को #किराये में #बढ़त की #मार #झेलनी पड़ #सकती है. 2#मंगलवार को #भारतीय #शेयर #बाजारों में भी #जबरदस्त #वापसी #हुई. सुबह #कारोबार की #शुरुआत में #सेंसेक्स #625 #अंक की #उछाल के #साथ #33,853.72 पर खुला. #निफ्टी #उछाल के साथ #10,014.80 पर #खुला. 3#मई #महीने के #दौरान #थोक #मूल्य #सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित #महंगाई #दर में #3.21 #फीसदी की #गिरावट #देखी गई है. इस दौरान #ईंधन और #बिजली के #दाम #घटने से यह #गिरावट आई है, हालांकि #खाद्य #पदार्थों के #दाम बढ़े हैं. 4#रिलायंस #इंडस्ट्री के #राइट्स #इश्यू की #शेयर #बाजार में #अच्छी #कीमत पर #लिस्टिंग हुई है. #सोमवार को इसके #शेयरों की #एनएसई पर #लिस्टिंग #690 #रुपये #प्रति #शेयर की हुई, जबकि इसकी #बेस कीमत #646 #रुपये #प्रति #शेयर थी. 5#कोरोना #काल में #रेलवे द्वारा चलाई गई #श्रमिक #स्पेशल #ट्रेनों से #60 #लाख #यात्रियों को उनके #घरों तक #पहुंचाया गया. वहीं इससे #रेलवे को #360 #करोड़ #रुपये की #आय हुई, जहां #प्रत्येक #यात्री से #औसतन# #600 #रुपये का #किराया लिया गया.


खबरें और भी हैं