1 राम मंदिर छोटी बाजार के हाल में जन जागरण मंच के द्वारा सन् 1989 और 1992 में हुई राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए कारसेवा में छिंदवाड़ा नगर से अयोध्या के लिए प्रस्थान हुए कारसेवकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेन्द्र ब्रम्हचारी अनगढ़ हनुमान मंदिर, कार्यक्रम के अध्यक्ष जयदेव जी जैन एवं विशेष अतिथि के रूप में डाॅ. गगन कोल्हे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान 41 कारसेवकों का दुपट्टा, श्रीफल, माला एवं तिलक द्वारा अभिनंदन किया गया। 2 जिला युवक कांग्रेस के द्वारा हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद कांग्रेस भवन में पहुचकर मोमबत्ती जलाकर लड्डुओं का प्रसाद वितरण कर अयोध्या में हो रहे भूमिपूजन को लेकर खुशी मनाई गई। सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओ सहित जिला युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान एवं जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , सहित काफी सँख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे। 3 जिले में आज 5 कोरोना पॉजिटिब मिलने के बाद कुल संख्या 202 हो चुकी है। ये 5 मामले परासिया, अमरवाड़ा और सौसर के बताए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी के द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 202 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 2 की मौत के बाद 114 लोग ठीक हो चुके है जबकि हास्पिटल आयोसोलेशन में 86 मरीज अब भी भर्ती रहकर उपचार करवा रहे है। बता दे कि 174 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है । 4 शहर में घंटे दो घंटे की बारिश होते ही शहर के कई वार्डों में पानी भर गया। गुरैया सब्जी मंडी, नोनिया करबल का क्षेत्र, भादे कालोनी, सहित वार्ड दस के खापाभाट एरिया में लोगों का चलना दूभर हो चुका है। भादे कालोनी के रहवासियों ने बताया कि निगम लाखों रुपए टैक्स वसूलता है कि लेकिन नालों की सफाई सही ढंग से नहीं करवा पाता तो लोगों के घरों में पानी घुसता है। बता दें कि आज की बारिश से कलेक्ट्रेट के सामने की सडक़ तक जलमग्र हो गई। यहां तक कि निगम के बैरीकेट्स तक बहते नजर आए। 5 शहर के वार्ड २४ में शुमार सोनपुर बस्ती, सारसवाड़ा एवं पीएम आवास के पांच हजार रहवासियों के लिए सोनपुर रोड सरदर्द बन चुका है। यहां की सडक़ों की दुर्दशा पहले ही खोदकर कर दी गई। बाद में पुलिया बनाई तो उसे भी बनाने में 6 महीने लगा दिए। जब काम निरस्त हुआ तो पुलिया को जेसे का तैसा छोडक़र ठेकेदार गायब हो गए। जबकि कलेक्टर क ा स्पष्ट आदेश है कि किसी भी वार्ड मोहल्ले का आवागमन अवरूद्ध नहीं होना चाहिए। बता दें कि सोनपुर रोड की पुलिया की स्लैब डालने से बच रहे ठेकेदार को कलेक्टर के आदेश के बाद किसी तरह स्लैब तो डाल दी परंतु स्लैब डाले हुए 25 दिन से अधिक समय बीत गए पुलिया को चालू करने की हालत लायक नहीं बनाया। अब इस पुलिया के बगल से भरे हुए पानी से लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैँ। 6 श्रीराम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान छिन्दवाड़ा द्वारा ज़िले के सभी 33 मंडलो में एक साथ 5-5 पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। उसी कड़ी में छिन्दवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष सुमित दीक्षित द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में ज़िला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू व प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा व प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान छिन्दवाड़ा ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल समिलित हुए। 7 ग्राम रामाकोना मे भी राम मंदिर मे 4 अगस्त की रात्री से ही भजन कीर्तन शुरू हो गया। और 5 अगस्त को सुबह 11 बजे आराधना की गई वही 12 बजे मूर्तियो का अभिषेक किया गया व पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया । शाम 7 बजे राम मंदिर परिसर को दीपो से रौशन किया । समस्त ग्राम मे समिति द्वारा घर घर जा कर प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर ग्राम के वरिस्ठ भावराव चौधरी,चिन्तामन गाड्वे,गुलाब राव पांडे,ओंकार सूर्यवंसी, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे। 8 मप्र लोक अभियोजन संचालक्र पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन पर बालकों के विरुद्ध बढ़़ रहे अपराधों की गम्भीरता को देखते हुये अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से राज्य समन्वयक (पाँक्सो एक्ट) सुश्री सीमा शर्मा एव़ं प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी (अभियोजन) सुश्री मौसमी तिवारी के द्वारा प्रदेश के समस्त अभियोजन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला बडवानी हेमंत जोशी मौजूद रहे। 9 राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया गया जिसमें छिंदवाड़ा जिले के एक राम भक्त दिनेश कशयप की चांदी की ईंटें भी गर्भगृह में रखी जाएगी. छिंदवाड़ा जिले के दमुआ क्षेत्र के रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश बबुआ कश्यप ने अयोध्या जाकर 3 चांदी की ईंटें राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी थी। बताया जा रहा है कि रामलला के मंदिर के लिए उन्होंने 3 साल पहले प्रण लिया था 10 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिले से मेरिट में आये बच्चों गुनगुन पवार रिधोरा, पूनम यादव रिधोरा, संकेत महातरे सौसर, अथर्व डाबली छिंदवाड़ा, करूणा बोरबान बोरगांव, मनस्विनी सहारे सौसर, मांनसी कर्मवीर छिंदवाड़ा, पंकज धुर्वे खमरा, श्यामकली अमरवाड़ा, प्रतीक शेरके छिंदवाड़ा, आफरीन फातिमा सिद्दिकी चांदामेटा को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास दिलाया की मध्यप्रदेश शासन से मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी इन्हें प्राप्त होगा । 11 अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर के भूमि पूजन का उत्साह जुन्नारदेव में भी दिखा। स्थानीय श्रीराम मंदिर में राम मंदिर समिति, राम जन्मोत्सव समिति, राम कीर्तन समिति और हिन्दू उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हनुमान चालीसा के पाठ और राम कीर्तन का आयोजन किया गया। वही मन्दिर परिसर में अयोध्या के कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया गया। मन्दिर परिसर में राम दरबार का पूजन और महाआरती की गयी। ब्रम्हसभा जुन्नारदेव के विद्वानों ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाया गया और महाप्रसादी का वितरण किया गया। इसके बाद युवाओ ने जमकर आतिशबाजी की। इस अवसर पर पं मुन्नू महाराज, पं प्रीतम महाराज, पं रामकुमार शर्मा, नपा अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, सतीश नारायण शुक्ला, आदि मोजूद रहे, इस दौरान जुन्नारदेव डीएसपी एसके सिंह , टी आई राजेंद्र सिंह बिसेन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी। 12 एकता महिला मंडल द्वारा भी राजपाल चौक में हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें पारुल पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र की सभी महिलाओं के द्वारा श्री राम जन्म मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। 13 हिंदू उत्सव समिति द्वारा धूमधाम से चार फाटक धूनी वाले दादा मंदिर के प्रांगण में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास के शुभ अवसर पर सदस्यों द्वारा नाचते हुए उत्सव मनाया। समिति के सदस्य विजय पांडे, सन्तोष राय सहित काफी संख्या में रामभक्त और नेता मौजूद रहे। 14 श्रीराम मंदिर के अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे से ही भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुंदरकाण्ड का पाठ, आतिशवाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई । कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, ठाकुर दौलत सिंह, पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती, विजय झांझरी, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । 15 यदुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष वृजमोहन यदुवंशी, गौली युवा संगठन जिला उपाध्यक्ष बंटी बाबा यदुवंशी, पूर्व एनएसयूआई जिला सचिव और गौली युवा संगठन जुन्नारदेव अध्यक्ष पप्पू यदुवंशी, गौली युवा संगठन दमुआ के उपाध्यक्ष मुकेश यदुवंशी के नेतृत्व में यदुवंशी समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता ग्रहण करने वालों में जुन्नारदेव विधानसभा के विनोद उईके सरपंच खैरवानी, सन्नदन यदुवंशी, तिलकराज यदुवंशी, शिव प्रसाद यदुवंशी, उदल यदुवंशी, नर्मदा यदुवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । 16 स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने जारी निर्देशो के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जन-सामान्य एवं स्कूली बच्चों को शामिल न किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर हेण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा।जिला-स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और सलामी के बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। 17 कृषि उपज मंडी के अंदर लगने वाले शुल्क को कम करने की माग को लेकर आज काम बन्द रखा गया। और संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला के नेतृत्व में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को मंडी शुल्क कम करने हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम दिया गया। संघ अध्यक्ष ने बताया कि बाहर कोई शुल्क नही है और अंदर 1.70प्रतिशत मंडी शुल्क लागू है। जिसे घटा कर 0.20प्रतिशत किया जाए। यदि उनकी मांगें नही मानी गयी तो व्यापारी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकता है।