क्षेत्रीय
08-Apr-2023

नरसिंहपुर जिले में महिला के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। गाडावारा में रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाना ए. एस.आई आशा शुक्ला सहित महिला परामर्श केंद्र पर डराने धमकाने गंभीर आरोप लगाए है। मामला गाडावारा पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली नेहा तिवारी पति गोपाल तिवारी अपनी सास कमला तिवारी जेट राजू तिवारी वंदना तिवारी नंद रजनी उपाध्याय के साथ रहती थी। शादी के 6 माह बाद महिला को अनेकों रूप से परेशान किया जाने लगा जिसमें दहेज मुख्य रूप से विवाद का कारण बना जिसके चलते महिला ने अप्रैल 2022 को पुलिस थाने में लिखित शिकायत की आवेदन देने के बाद महिला परामर्श केंद्र गाडरवारा में पदस्थ एएसआई आशा शुक्ला द्वारा डराया धमकाया गया और शिकायत वापस लेने को दबाव दिया महिला नहीं मानी और न्यायालय की शरण ली पुलिस द्वारा आज तक रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। साथ ही महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ना दी जा रही है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की है।


खबरें और भी हैं