व्यापार
23-Aug-2019

1 ग्लोबल बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेतों और आर्थिक सुस्‍ती की वजह से शेयर बाजार दबाव में है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों के कारोबार में निफ्टी 65 अंक टूटकर 10700 के नीचे 10,676.55 के स्तर पर आ गया. वहीं, सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 36,100 के स्तर पर आ गया. 2 नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने सरकार से निजी कंपनियों को भरोसे में लेने की सलाह दी है. राजीव कुमार ने कहा कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली जोखिम में है. 3 देश की मशहूर बिस्‍किट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज आने वाले दिनों में बिस्किट के दाम बढ़ाने वाली है. इसके साथ ही कंपनी खर्च में कटौती करने पर भी विचार कर रही है. 4 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 6.3 लाख पेंशनर्स को राहत दी है. ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि में कुछ हिस्सा एक मुश्त लेने की व्यवस्था (कम्युटेशन) फिर से बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 5 रू प्याज की कीमतें एक बार फिर आम आदमी को रुला रही हैं. पिछले एक महीने के दौरान प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. इस दौरान प्याज के भाव में 75 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. फुटकर कीमतें बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. पिछले पांच दिन में ही कीमतों में 20 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है.


खबरें और भी हैं