बेशरम रंग का गजल वर्जन हुआ वायरल शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है तब से कई वजहों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस गाने को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। अब हाल ही में कोलकाता के एक म्यूजिक क्रिएटर सौम्य मुर्खजी ने इस गाने का गजल वर्जन बनाया है। उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। अब ये गजल वर्जन पूरी तरह से वायरल हो गया है। जावेद अख्तर की जिंदगी पर लिखी किताब जादूनामा लॉन्च गीतकार जावेद अख्तर की जिंदगी पर लिखी किताब जादूनामा का कल (9 जनवरी) मुंबई के 5 स्टार होटल में लॉन्च हुआ। इस इवेंट की खास बात ये थी कि इस किताब को पॉपुलर लेखक गुलजार के हाथों लॉन्च किया गया। अस्पताल में राखी बोलीं- प्लीज मम्मी के लिए प्रेयर करो एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो एक हॉस्पिटल में दिखाई दे रही हैं। दरअसल 9 जनवरी को लाइव चैट के दौरान राखी ने बताया कि उनकी मां जया भेड़ा को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर है। जिस कारण वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मां की हालत बताते हुए राखी की आंखों में आंसू आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। एक्ट्रेस झनक शुक्ला जल्द स्वप्निल सूर्यवंशी से करेंगी शादी टीवी शो करिश्मा का करिश्मा और फिल्म कल हो न हो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी एक्ट्रेस झनक शुक्ला जल्द शादी करने वाली हैं। इस बीच 9 जनवरी को झनक ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए झनक ने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की है।