क्षेत्रीय
13-Apr-2023

भाजपा मेयर का चुनाव हारे अनंत धुर्वे बने सहायक संचालक छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम में असिस्टेंट कमिश्नर रहने के बाद इस्तीफा देकर मेयर चुनाव लड़ने अनंत धुर्वे को अब दोबारा नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग भोपाल संचालनालय में सहायक संचालक बनाए गए हैं। बता दें कि छिंदवाड़ा मेयर पद के लिए अनंत धुर्वे ने सरकारी पद से इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट लेकर चुनाव लड़ा था। लेकिन वे इस चुनाव में हार गए थे। चुनाव हारने के बाद दोबारा उन्हें भोपाल में सहायक संचालक बनाए जाने पर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा का निलंबन निरस्त छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा के निलंबन मामले में हाईकोर्ट ने अपना पूर्व आदेश निरस्त कर दिया है। दरअसल एसपी विनायक वर्मा आज एनएचएआई के तत्कालीन पीडी के साथ हाई कोर्ट पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कोर्ट में माफीनामा प्रस्तुत किया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उनके निलंबन के आदेश को निरस्त कर दिया है। चेक बाउंस के मामले में पूर्व विधायक के बेटे को 1 साल की सजा चार लाख 95 हजार रुपए के चेक बाउंस मामले में परासिया के लोअर कोर्ट ने आज परासिया के पूर्व विधायक लीलाधर पुरिया के बेटे सीमांत पुरिया उर्फ सिम्मी को एक साल की कैद की सजा सुनाई है। सीमांत पुरिया ने चांदामेटा निवासी कपड़े के व्यापारी नसीम को यह चैक दिए थे लेकिन वो कैश होने की जगह बाउंस होते गए। काफी लंबे समय तक चले इस केस के फैसले पर कई लोगों की निगाह टिकी थी। इस मामले में राकेश डहेरिया ने पक्षकार की ओर से न्यायालय में परिवाद पेश किया था। गन्ना जूस की दुकानों में मिली गंदगीदुकानदारों पर 500 रुपए का जुर्माना निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा पिछले दिनों टीएल की बैठक में शहर में स्वच्छता बनाए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद अब निगम की स्वच्छता टीम हरकत में आ गई है। आज निगम की स्वच्छता टीम के द्वारा निगम के सामने गन्ना जूस की दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर गंदगी फैलाने के कारण 500-500 रुपए चालानी कार्यवाही की गई है। मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे छिंदवाड़ा प्रदेश के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव आज दिलशान छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर स्थानी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में प्रदेश सरकार बजट देने में कोई कमी नहीं कर रही है। आवश्यकता अनुसार जिले को बजट दिया जा रहा है। कलेक्टर ने ली बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। यूनिवर्सिटी कुलपति का फूंका पुतला गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के द्वारा आज छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के द्वारा विद्यार्थियों के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की गई और इस मुद्दे को लेकर स्थानीय फव्वारा चौक में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला दहन किया गया। जिसके बाद विद्यार्थियों के रिजल्ट सुधारने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ वाल्मीकि समाज के गुरुद्वारे में बहुजन उत्सव समिति के द्वारा 3 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर 30 से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। ग्रामीण महिला कांग्रेस की बैठक राजीव भवन में आज ग्रामीण कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पालने सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। भगवान श्री कृष्ण को लगे 56 भोग गुलाब स्थित संतोषी माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। कथा में आज भागवत प्रवचन कर्ता के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की कथा सुनाई गई। जिसके बाद भगवान कृष्ण को छप्पन भोग का व्यंजन चढ़ाया गया। रोजगार सहायक की हड़ताल से पंचायत के काम ठप्प जिले में पिछले 24 दिनों से वेतन बढ़ाने और नियमितीकरण करने की मांग को लेकर रोजगार सहायक संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है। जेल बगीचे में रोजगार सहायक संगठन के द्वारा धरना दिया गया हैं। जिससे जिले की सभी पंचायतों में कामकाज ठप पड़े हुए हैं। रोजगार सहायक संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है उनका धरना जारी रहेगा


खबरें और भी हैं