राज्य
24-Dec-2019

मुनिश्री प्रमाण सागर जी ससंघ के मंगल प्रवेश पर भकतो ने अगवानी भक्ति भाव से ओतप्रोत हो अपार जन समूह ने कर 6 किलो मीटर लंबी पद यात्रा गुरूवर के साथ साथ कर पुण्य लाभ अर्जित किया । सीहोर राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य गुरूवर 108श्री विद्या सागरजी महाराज साहब के परम शिष्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी मुनिश्री अहरहर सागरजी का आज प्रातः मंगल प्रवेश हुआ ।भकतो का अपार जन समूह चोपाल सागर चोराहे से 6किलो मीटर की पद यात्रा मे बैंड बाजा तथा गुरू भक्ति में लीन हो भजन कीर्तन कर भाव विभोर हो नृत्य कर चल रहे थे । श्रीच चंद्रप्रभु जैन दिगंबर जैन मंदिर कस्बा स्थित मुनी मुनी शैलेन्द्र शंकर दर्शन कर गांधी पार्क स्थित भगवान महावीर के 25 वे निर्वाण महोत्सव स्मारक कीर्ति स्तंभ पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं श्रीमती अमित अरोरा ने पद पृछाल कर आशीर्वाद प्राप्त किया । क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय जिला भाजपा प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता साथियों ने पद पृछाल कर आशीर्वाद प्रा पत किया । तथा अनेकों स्थान पर मुनिश्री के पद पृछाल कर आरती की गई । वही ईएमएस ग्रुप के चीफ सनत कुमार जैन राकेश सिघई ने तथा जिला मुख्यालय पर सिथत पत्रकारों ने गुरूवर को श्रीफल भेटकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।


खबरें और भी हैं