क्षेत्रीय
15-Aug-2023

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी के परेड मैदान में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और प्रदेशवासियों को शुभामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया और साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण विधानसभा ने ध्वजारोहण किया और सभी देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही विधानसभा परिसर में पौधा रोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश ही नहीं बल्कि हमारा राज्य उत्तराखंड भी सीएम धामी के नेतृत्व में प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और विकास की नई-नई नींव रखी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। वहीं इस अवसर पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सभी कांग्रेसजनों को संबोधित भी किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है और आज के दिन को हम प्रणाम करते हैं हम हमारे राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करते हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। जहाँ देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी लोगो से स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर मेरी माटी मेरा देश अभियान का आवाहन किया है जिसको लेकर देश भर में जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। माँ सरस्वती पब्लिक सिनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा के नाम से तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चो ने भाग लिया है। ये तिरंगा यात्रा हरिद्वार के बहादराबाद छेत्र में निकाली गयी है। 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं राज्य के कई जनपदों में रेड अलर्ट व जिला हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है 13 अगस्त से 17 अगस्त तक भारी बरसात की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्रियाल ने आज सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की हुई है। वहीं पहाड़ों पर हो भारी बारिश के चलते रुड़की से गुजरने वाली सोलानी नदी में भारी पानी आने से नदी उफान पर चलने से किसानों की फसलें भी तबाह हो गई है और आसपास के लोगों को भी खतरा सता रहा है।


खबरें और भी हैं