क्षेत्रीय
31-Aug-2023

धूमधाम से मना भुजलिया महोत्सव नगर में पारंपरिक भुजलिया उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। भुजलिया चल समारोह में आल्हा ऊदल और पृथ्वीराज चौहान की सेनाएं शामिल थी। चल समारोह दोपहर को छोटी बाजार से शुरू हुआ जो कि मैन रोड गोलगंज आजाद चौक और कर्बला चौक होते हुए बड़ा तालाब पहुंचा। जहां भुजलिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस बीच आजाद चौक और कर्बला चौक में भुजलिया चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया। पुलिस कर्मियों को बांधी राखी नगर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया उसी क्रम में भाजपा महिला मंडल द्वारा कुंडीपुरा और कोतवाली थाने में जाकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बहनों के बीच जाकर मनाया रक्षाबंधन रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज कुसमेली टेकड़ी पर बहनों के बीच जाकर हर्षोल्लास से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और राखी बंधवाई। पं प्रदीप मिश्रा 5सितंबर को आएंगे छिंदवाड़ा सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर में विश्व प्रसिद्ध पं प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है। मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्शी ने बताया कि 5 सितंबर से सोलह सोमवार शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी। वही कथा अंतिम दिन 9 सितंबर को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तके होगी। आनंद बक्शी ने बताया कि कथा पंडाल 38 एकड़ से 42 एकड़ तक व्यवस्था की गई है और 70 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की गयी है। 60 दिवसीय रुद्राभिषेक का हुआ समापन स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में आज रक्षाबंधन के दिन सुबह भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर हवन पूजन आरती महाप्रसाद वितरण के साथ 60 दिवसीय रुद्राभिषेक कार्यक्रम का समापन सत्य धर्म मंडल के सदस्यों पदाधिकारी सहित धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थति में किया गया। मप्र दलहन तिलहन महासंघ की बैठक में व्यापारियों ने किया मंडी बंद का फैसला मप्र दलहन तिलहन महासंघ ने तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण नहीं होने पर चार सितंबर को प्रदेश की सभी मंडियों को बंद करने के फैसला लिया है। संघ ने 3 सितंबर तक का समय सरकार को दिया है। मांग पूरी न होने पर मंडी बंद रहेगी। जिसका समर्थन छिंदवाड़ा मंडी व्यापारियों ने भी किया। आधार कार्ड न बनने से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधार कार्ड केंद्र बंद है। इससे लोगों को नया आधार कार्ड बनाने और सुधार कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए लोग सुबह से आधार सेंटर बैंक और पोस्ट ऑफिस के बाहर लंबी कतार में खड़े हो रहे है। परंतु ऑपरेटर मशीन खराब होने का तो कभी सर्वर का बहाना बता कर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसा ही मामला अमरवाड़ा थाने की सिंगोड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिंडरई डबीर में सामने आया जहां शिवराम पिता इंदर उइके उम्र26 वर्ष ने अमरवाड़ा पोस्ट ऑफिस में कार्ड न बनने से परेशान होकर खेत मे रखा कीटनाशक पी कर जान देने का प्रयास किया। रक्षाबंधन पर बहन को लेने जा रहा भाई की हादसे में मौत चांद थाना क्षेत्र के ग्राम पचगांव में रक्षाबंधन से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल बाइक से बहन को लेने जा रहा भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। घटना सोमवार देर रात चौरई हिवरखेड़ी मार्ग पर हुई। मामले में पुलिस ने बताया कि पचगांव निवासी दुर्गेश पिता मेहतर वर्मा उम्र 27 वर्ष सोमवार की रात बाईक लेकर अपनी बहन को लेने हिवरखेड़ी जा रहा था इसी दौरान चौरई हिवरखेड़ी मार्ग पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आई थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


खबरें और भी हैं