हिंदुस्तान युनिलीवर के पास बाउंड्री वॉल बने होने के कारण यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है। बाउंड्री वॉल को हटा कर राइट टर्न बनाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था। लेकिन आज तक इस निर्णय पर अमल नहीं हुआ जिसके कारण आए दिन यहां पर सड़क हादसे अभी भी हो रहे हैं। मंगलवार देर शाम हिंदुस्तान युनिलीवर के पास तेज रफ्तार बस में एक युवती को कुचल दिया था जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। छिंदवाड़ा जनपद सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य की पूर्ति को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के सभी एडीओ,पीसीओ और उपयंत्री शामिल थे। बैठक के दौरान कार्यों में प्रगति नहीं होने पर आधा दर्जन से ज्यादा पीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कुछ अधिकारियों की दो वेतन रोकने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा दिए गए हैं। छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।एसडीओपी पीएस वालरे ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उनके पास से 15 मोटरसाइकिल जप्त की गई है। जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जुन्नारदेव थाना अंतर्गत डूंगरिया ग्राम के निवासी हैं जो वर्तमान में अपना पता बदलकर छिंदवाड़ा शहर में रह रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की। जिसमें चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत सदस्यों की नई समिति गठित की गई है। जिसमें 6 सभापति बनाए गए हैं। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार और शिक्षा विभाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के पास हैं। छिंदवाड़ा जनपद सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य की पूर्ति को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के सभी एडीओ,पीसीओ और उपयंत्री शामिल थे। बैठक के दौरान कार्यों में प्रगति नहीं होने पर आधा दर्जन से ज्यादा पीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कुछ अधिकारियों की दो वेतन रोकने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा दिए गए हैं।