क्षेत्रीय
इंदौर में कोरोना की आड़ में नगर निगम छोटे छोटे ठेलों को जब्त कर जबरदस्ती उनकी दुकाने और ठेलों को पैसे नहीं देने के कारण तोड़ रही है । मामला पिपलियहाना चौराहे का है जहां एक बच्चा परिवार के साथ अंडे का ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमा रहा था। बच्चे ने बताया कि वह सुबह से ठेला लगाए हुए था। निगम की टीम गाड़ी लेकर आई ओर कहा कि यहां से ठेला हटा लें, नहीं तो जब्त कर लेंगे। वे 100 रुपए मांग रहे थे, नहीं देने पर ठेले को पलटा दिया। इससे मेरे सारे अंडे फूट गए। धंधा नहीं हो रहा है, ऊपर से इतना नुकसान कर दिया।