शनिवार शाम शहर के अक्षित होण्डा शो रुम में २ नई मोटरसाईकिलों की लॉचिंग का समारोह आयोजि किया, लॉक डाउन की वजह से ऑन लाइन प्लेट फार्म पर इसका प्रदर्शन किया गया, जिसे १० हजार से ज्यादा ने देखकर, इन नई बाईको की तकनीक और खूबियों की जानकारी हासिल की। अक्षित होण्डा की लॉचिंग के अवसर पर अनिल गोयल एवं वरिष्ठजनो की मौजूदगी में लिवा और सीडी ११० की लॉचिंग सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का पालन करते हुए की गई। उन्होंने नई मोटरसाईकिलों की टेस्ट ड्राईव की और इसके फीचर्स के संबंध में पूर्ण जानकारी हासिल की। संचालक अक्षित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बाईक बीएस - ६ इंजन और साइलेंट सेल्फ स्टार्ट फीचर्स के साथ पर्याप्त तादाद में उपलब्ध है। इसी के साथ ऑनलाईन बुकिंग की सुविधा भी आरंभ की गई है। सभी अतिथियों ने अक्षित होण्डा परिवार को शुभ कामनाएं प्रेषित की है।