क्षेत्रीय
02-May-2020

1 जबलपुर से सागर मेडिकल कॉलेज परीक्षण हेतु भेजे गये सेम्पल्स में से आज शनिवार की दोपहर को 38 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इन रिपोट्र्स में चार कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। चारों नगर निगम के गढ़ा कार्यालय के सफाई विभाग में कार्यरत हैं। इनमें सर्वोदय नगर निवासी केशव नारायण उम्र 29 बर्ष एवं अखसि कोरी उम्र 34 बर्ष तथा अन्ना मोहल्ला विवेकानन्द वार्ड रानीताल निवासी पीटर उम्र 24 बर्ष एवं राजू उत्तापति उम्र 23 बर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 96 हो गई है। 2 जबलपुर में दिन ब दिन कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है,, लॉक डॉउन में कोरोना फाइटरस जिनमे पुलिस प्रशाशन चौबीसों घँटे अपनी सेवाएं इस संकट की घड़ी में दे रहा है वह बहुत ही सराहनीय है,,हाल ही में एक आईपीएस अधिकरी सहित 6 अन्य पुलिस कर्मी भी ड्यूटी के दौरान इस भयंकर महामारी की चपेट में आकर पोसिटिव हो गए ,,वही इसी बात को देखते हुए जवलपुर के सराफा एसोसिशन के सदस्यों ने आज पुलिस महकमे को सुरक्षित रखने के लिए कन्ट्रोल रूम पहुँचकर पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा को 3500 आयुर्विदक गोलियों के साथ साथ मल्टी विटामिन्स की गोलियां के पैकिट पुलिस प्रशाशन के लिए दिए , जिससे ड्यूटी में लगे पुलिस जवान इस आयुर्वेदिक गोलियों को खा कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता बड़ा सके और इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे 3 कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर सहित पूरे प्रदेश और देश में लॉक डाउन चल रहा है लॉक डाउन मे सबसे ज्यादा जो परेशानी में है वो गरीब और जरूरत मंद लोग है जिन्हें समय पर भोजन भी मिल पाना मुश्किल हो रहा है। गरीब और जरूरत मंदो की मदद के लिए कई समाज सेवी संगठन आगे आये और इन लोगो को समय समय पर भोजन उपलब्ध करा रहे है। जबलपूर नए मोहल्ले की फलादारीन मस्जिद और बैतूल माल कमेटी द्वारा जरूरत मंदो के लिए भोजन बनाकर दिया जा रहा है। लॉक डाउन के चलते जन्हा रमजान का महीना भी चल रहा है ऐसे में ये लोग गरीब और जरूरत मंदो को भोजन बनाकर खिला रहे है। पिछले 38 दिनों से कमेटी के लोग करीब 500 लोगो को खाना खिला रहे है। जाति धर्म से ऊपर उठकर कमेटी के लोग कोरोना माहमारी में भाई चारे और एकता की मिशाल पेश कर रहे है। 4 कोरोना की जंग में फ्रंटलाइन पर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की हौसलाअफजाई की गई है। शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेना के मिलिट्री बैंड ने देशभक्ति गीतों के साथ डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।


खबरें और भी हैं