MP में EOW का छापा, टीम की सर्चिंग जारी जबलपुर में EOW ने बुधवार सुबह डॉ. तृप्ति गुप्ता और अशोक गुप्ता के धनवंतरी नगर में स्थित आवास पर छापा मारा है। डॉक्टर दंपती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। टीम ने सुबह ही इनके आवास पर रेड की। मकान को पहरे में लेते हुए टीम सर्चिंग कर रही है। पटवारी के सवाल पर MP सरकार का जवाब मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में व्यावसायिक परीक्षा मंडल और बेरोजगारों का मुद्दा उठा। सरकार ने बताया कि व्यापमं को पिछले 10 सालों में 1046 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है। इस दौरान तमाम कार्यों में 502 करोड़ रुपए खर्च हुए, वहीं 404 करोड़ रुपए की FD (फिक्सड डिपॉजिट) बैंक में जमा है। FD के ब्याज से ही हर साल फ्री में परीक्षा कराई जा सकती है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के विधानसभा में पूछे गए प्रश्न पर सरकार की ओर से दिए गए जवाब में यह बात सामने आई है। पुरानी पेंशन आने वाले समय में बहाल होगी राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अन्य राज्यों पर भी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का दबाव बन गया है. मध्य प्रदेश में भी यह मुद्दा गरमाता दिख रहा है. इस बीच बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. बड़ा मलहरा से बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि सरकार इस पर गंभीर है.बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन आने वाले समय में बहाल होगी. रायसेन जिले में शेर का वीडियो वायरल रायसेन जिले में टाइगर के दहाड़ते हुए सड़क पार करने VIDEO सामने आया है। टाइगर ने रोड क्रॉस करते हुए राहगीरों को गुस्सा दिखाया- मानो कह रहा हो। इस दौरान लोगों ने भी अपनी गाड़ियां रोक लीं। कार के शीशे बंद कर लिए। कुछ लोगों ने इसका VIDEO बना लिया। मध्यप्रदेश में तेज गर्मी शुरू मार्च के सिर्फ 15 दिन ही बीते हैं और मप्र में तेज गर्मी पड़ने लगी है। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से का खूब तपना और वहां से गरम हवा मध्यप्रदेश आ रही है। भोपाल समेत 15 जिलों में लू जैसे हालात रहे। इधर इंदौर में न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा।