1 नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने बुधवार को निगम सभाकक्ष में विभागीय कार्याे की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जहां अधिनस्तों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए वहीं। गणेश विर्षजन को लेकर भी मुस्तैद रहने कहा उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सभी विर्षजन स्थल पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रखे वहीं नदियों में पानी के वेग को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम को भी तैनात रखने कहा। इसके लिए उन्होंने होमागर्ड की टीम को पत्र लिखने कहा। 2 सातवे वेतन की मांग को लेकर बुधवार को मेडिकल कालेज का टीचर स्टाफ हड़ताल पर रहा इसके कारण चिकित्सा और शैक्षणिक व्यवस्था ठप रही । हालाकि इमरजेंसी सेवायें प्रदान की गई ।बाद में मेडिकल कालेज के टीचर स्टाफ ने डीन डॉ जी वी रामटेके को मांगपत्र भी सौपा। एसोशिसन के सचिव डॉ महेंद्र गन्धे ने बताया कि चिकित्सको की लम्बित कई मागो को लेकर शासन से बार बार चर्चा की गई लेकिन चिकितसको को राहत नही मिल पाई है।इसके कारण छिंदवाड़ा सहित प्रदेश स्तर पर चिकित्सको द्वारा सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। 3 छिंदवाड़ा शहर के वार्ड नम्बर 3 ढीमराढाना में हालत बद से बदतर है। यहाँ हालत इतनी खराब है कि कम उम्र बच्चो को भी कीचड़ पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र के हालत इतनी खराब है तो अन्य स्थानों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है । लगातार एक पखवाड़े से हो रही बारिश के चलते लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 4 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाना है और आप पैदल है तो तय है कि आपके पैर या तो कीचड़ में सन जाएंगे या फिर गीले हो जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय डाइट परिसर की जमीन में पहले से बना हुआ काफी पुराना हो चुका था। वहां से हटाकर नया भवन बनाया गया। लेकिन यहां पहुंच मार्ग मिट्टी का होने के कारण सुगम नहीं है। इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे ने बताया कि सड़क बनाने के लिए कोई मद नहीं है, ऐसे ही काम चलाना है। 5 कृषि उपज मंडी का यह साल काम काज बंदी में ही बीत रहा है। 2 प्रतिशत टीडीएस, ई अनुज्ञा के बाद अब ट्रांसपोर्टरों और अनाज व्यपारी संघ में मतभेद होने के कारण मंडी में न तो नीलामी होगी और न ही उपज का उठाव होगा। दरअसल मंगलवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और छिदवाड़ा अनाज व्यपारी संघ के बीच 12 बिंदुओं पर बैठक आयोजित हुई। जिसमे 10 मुद्दों पर सहमति बन गई लेकिन 2 बिंदुओं में बात अटक गई। 6 गणराज वेलफेयर सोसाइटी ने इस वर्ष महाराजा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा देश को समर्पित करने का निर्णय लिया है, महाराजा का भव्य रथ तिरंगे से निर्मित रहेगा साथ ही उस रथ के आगे सबसे पहले मात्रशक्तिया रथ का नेतृत्व करती नजर आएगी ,साथ ही रथ को रंग बिरंगी लाइटिंग से सुसज्जित किया जा रहा है महाराजा की महिला समिति द लीजेंड लेडी ऑफ छिंदवाड़ा के महाराजा की युवतियां प्रसिद्ध ढोल वादक अभिषेक तिवारी और गोल्डी तिवारी के नेतृत्व में ढोल वादन करके महाराजा की अगुवाई करेगी। छिंदवाड़ा के महाराज की भव्य विसर्जन शोभायात्रा 13 सितंबर को 12 बजे महाराजा के स्थापना स्थल पुराना गुरैया नाका से प्रारंभ होगी। विसर्जन शोभायात्रा नगर निगम ,परशुराम वाटिका, ईएलसी चौक ,फवारा चौक, बस स्टैंड, पुराना बैल बाजार होते हुए विसर्जन स्थल छोटा तालाब पहुंचेगी । 7 वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का जिलासम्मेलन एवं सम्मानसमारोह 15 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा जिसमे वैश्य विभूति सम्मान से हनुमान प्रसाद पोद्दार और वैश्य रत्न सम्मान से नीरज भारद्वाज को मुख्य रूप से सम्मानित किया जाएगा । वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया ने बताया कि आजीवन सदस्यों का जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम 15 सितंबर को रानीकोठी लॉन में दोपहर 2रू30 से शुरू होगा। इस भव्य आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता उपस्थित रहेंगे एवं शिक्षा मनीषी मुंबई नगरनिगम में सहायक आयुक्त मोहखेड़ के मूल निवासी देवेंद्र जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । 8 जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के मार्गनिर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा मे कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ । शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विजय सिंह कावछा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, प्राचार्य आई.एम.भीमनवार, शिक्षक डॉ.एस.फारूखी, नसरीन खान, शिप्रा वर्मा, नवनीत बेले, कैशर खान, शेख शकील, पैरालीगल वालेंटियर बबलू देशमुख एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं । 9 जिला मुख्यालय एवं तहसील के सिविल न्यायालयों में 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है । इस नेशनल लोक अदालत में जिला मुख्यालय एवं अन्तर्गत सिविल न्यायालयों में लंबित सिविल, आपराधिक, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 के अन्तर्गत चौक बाउंस, श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामलों में समझौता होगा। इसके अतिरिक्त बैंक बकाया वसूली, बिजली के बिल और नगरीय निकाय के अन्तर्गत जलकर संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जावेगा।