क्षेत्रीय
13-Jun-2020

1 स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 31 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 6 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है । वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 23 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 61 सेम्पल की जांच लंबित है । जिले में 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है-शुक्रवार को जिले से 4पॉजिटिव सहित 28 लोगों के सेम्पल जांच के लिए आई सी एम आर लैब जबलपुर भेजे गए थे,इनमे से आज शनिवार को25 सैम्पलों की रिपार्ट निगेटिव आई है जबकि 3 सेम्पल की रिपार्ट अंडर प्रोसिस है। 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज जिले के विकासखंड हर्रई के भ्रमण के दौरान अमरवाड़ा अनुभाग के फीवर क्लीनिक सेंटर और कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने हर्रई, अमरवाड़ा और सिंगोड़ी के फीवर क्लीनिक सेंटर के साथ ही अमरवाड़ा और सिंगोड़ी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर स्क्रीनिंग, सेम्पलिंग, कांट्रेक्ट वाले सेम्पलिंग, आई.एल.आई. की सेम्पलिंग, स्क्रीनिंग टीम, कोविड केयर सेंटर में कोरोना पेसेंट के लिये अलग से प्रवेश और निकासी के रास्ते, बेड की व्यवस्था आदि चिकित्सकीय सुविधाओं का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । इस दौरान एसडीएम. रोशन राय, तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख व बी.एम.ओ.डॉ. अर्चना कैथवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे । 3 पिन इंशुलेटर बस्ट हुआ तो तीन घंटे के लिए बंद हो गई बिजली। दरअसल शनिवार की सुबह बारिश हुई और सोनाखार फीडर में लगे हुए पिन इंशुलेटर खराब हो गए। फाल्ट के कारण सोनाखार फीडर से जुड़े हुए गांव सारसवाड़ा, सोनपुर एवं पीएम आवास की भी बिजली बंद हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी करीब ढाई घंटे तक फाल्ट नहीं खोज पाए। फाल्ट मिला तो बनाने और लाइन चालू करने में कुल तीन घंटे लग गए। बता दें कि एक दिन पहले ही चंदनगांव क्षेत्र की बिजली भी आसमानी बिजली के कारण चार घंटे तक बंद रही। यहां भी फाल्ट खोजने में समय लग गया था। 4 लालबाग निवासी सतीश यादव के दो पुत्र अमित यादव एवं सुमित यादव अपनी नानी के घर से गायब हो गए। करीब दस से बारह साल की उम्र के ए दोनेा बच्चे ननिहाल सारसवाड़ा में शुक्रवार की दोपहर दो बजे से गायब है। गुमशुदगी की शिकायत कुंडी पुरा थाने में दर्ज करवा दी गई है पुलिस बच्चो की तलाश कर रही है। 5 जुन्नारदेव में रोजी रोटी के लिए परेशान नाई ,धोबी , मोची, मध्यमवर्ग व्यापारी ,बस ट्रक ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर ,ऑटो ड्राइवर आदि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ के आदेश अनुसार विधायक सुनील उइके द्वारा 1100 रू के चेक स्वेच्छा अनुदान के भेंट किए गए । लगभग ₹4, लाख 50 हजार रू स्वेच्छा अनुदान की राशि विधायक द्वारा जरूरतमंद लोगों को दी गई.. इस अवसर पर नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, रमेश साहू, सुधीर लदरे एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे। 6 पुलिस कप्तान ने आज कंट्रोल रूम में जिला भर के थाना प्रभारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली , जिसमें जिले में बड़ा अपराध एवं हुआ अपराधों की समीक्षा कर जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश दिए गए जिसमें एडिशनल एसपी सहित सीएसपी , एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे । 7 मानसरोवर कांप्लेक्स कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों द्वारा कोरोनावायरस के चलते हुए 3 माह से लगभग बेरोजगार पड़े हुए हैं इन्हीं सब बातों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भाजपा कार्यालय में पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू को ज्ञापन सौंपा जिसमें जल्द से जल्द शिक्षकों को रोजगार एवं राहत राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा के नाम ज्ञापन सौंपा । 8 श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा विगत कई वर्षों से प्रति शनिवार संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ करते आ रहा है इसी क्रम में ग्रूप द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विज्ञान की सहायता ली जा रही है । इसी क्रम में ग्रुप द्वारा सभी देशवासियों एवं जिले वासियो एवं ग्रामवासियों से निवेदन कर अपील की गई है कि अपने अपने घरों में ही रहकर शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये जैसे ग्रुप प्रति शनिवार सुन्दरकाण्ड के साथ-साथ हनुमाम चालीसा का पाठ करे ताकि इस महामारी से छुटकारा मिल सके । 9 एक व्यक्ति के यहां बारिश की वजह से अचानक कल रात को घर की छत गिर गई जिससे घर की पत्नी एवं बच्ची को चोटे आई है पत्नी अस्पताल में भर्ती है लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान होने की बात कही है। व्यक्ति ने प्रशासन से मदद मांगी है। 10 पुरानी सब्जी मंडी के पास में आज किसानों के द्वारा अपनी खरीदी की जा रही है जिसमें दवाइयों की दुकानों पर एवं कृषि संबंधी दुकानों पर भारी-भरकम भीड़ दिखाई दे रही है जो कि ना तो दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा करो फैलने की उम्मीद है नई शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है शहर में और ना ही किसानों को जो है नियम कानून का पालन किया जा रहा है अभी ज्ञात है कि अधिकतर ग्रामीण अंचलों से मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है 11 स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सदस्यों द्वारा आज पशु चिकित्सालय में एक घायल गाय को ले जाया गया था । जिसका इलाज कराने के लिए डॉक्टरों को कई बार फोन लगाया गया लेकिन डांक्टर ने फोन नहीं उठाया जिसके कारण काफी परेशानी हुई । 12 ओम मंच पर अस्तित्व के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में पांचवे सत्र में विशेष अतिथि शासकीय महाविद्यालय चांद के अंग्रेजी के विभाग प्रमुख व व्यक्तित्व विकास के जिला समन्वयक डॉ. अमर सिंह रहे।उन्होंने कहा कि नाटक का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है इससे बच्चे ना केवल शिक्षित होते हैं बल्कि उनमें व्यक्तित्व का सकारात्मक विकास भी होता है। किरदार सचिव ऋषभ स्थापक ने बताया कि किरदार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'माटी के रंग किरदार के संग' के माध्यम से जिले के अनुभवशील लोगो का लाभ नई पीढ़ी को प्राप्त हो रहा है। 13 मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में थोड़ा भी तेज पानी गिर गया तो सोनपुर, सारसवाड़ा, के रहवासियों समेत पीएम आवास के लोग लॉक डाउन जैसी स्थिति में फिर फंस जाएंगे। दरअसल करीब 8 महीने पहले शुरू हुए सडक़ एवं पुलिया के काम को शुरू करने वाले ठेकेदार की गति काफी धीमी है। जिसके चलते इस मार्ग में आवागमन प्रभावित हो चुका है। लाक डाउन में एक मई के बाद से निर्माण कार्य शुरू हुए तो नाले में बनी पुलिया के तीन हिस्सों में स्लैब डालने थे जिसमें अब तक एक ही हिस्से में स्लैब डाला गया है बाकी हिस्से वैसे ही है। 14 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज जनपद पंचायत हर्रई के सभागार में हर्रई विकासखंड के पटवारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने-अपने हल्का के गांवों में जायें और जितने भी लंबित प्रकरण है, उनका 7 दिनों के भीतर निराकरण करें । उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति या आपदा से ग्रसित व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ किस प्रकार पहुंचाया जाये, इस पर संवदेनशीलता के साथ कार्य करें । इसकी प्राथमिक जिम्मेदारी पंचायत सचिव और पटवारी की है ।


खबरें और भी हैं