राष्ट्रीय
05-Feb-2020

1 राम मंदिर ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर के फैसले के 88 दिन बाद सरकार ने राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी। इसमें 15 सदस्य होंगे। प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। वहां लोकसभा में उन्होंने प्रश्नकाल से पहले ट्रस्ट बनाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा। 2 राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े 15 सदस्यों के बारे में जानकारी आई सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट के बारे में घोषणा की थी। इसके 4 घंटे बाद ट्रस्ट से जुड़े 15 सदस्यों के बारे में जानकारी सामने आई। अयोध्या विवाद में हिंदू पक्ष के मुख्य वकील रहे 92 वर्षीय के. पाराशरण को ट्रस्टी बनाया गया है। उनके अलावा एक शंकराचार्य समेत 5 सदस्य धर्मगुरु ट्रस्ट में शामिल हैं। 3 डिफेंस एक्सपो दुनिया के भारत के प्रति विश्वास को प्रकट करता है - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा- भारत केवल एक बाजार ही नहीं है। भारत पूरे विश्व के लिए अपार अवसर भी है। यह डिफेंस एक्सपो दुनिया के भारत के प्रति विश्वास को प्रकट करता है। 4 निर्भया केस -चारों दोषियों को एक साथ फांसी दी जाएगी हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि निर्भया के चारों दुष्कर्मियों को एक साथ फांसी दी जी सकती है, अलग-अलग नहीं। लेकिन, अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि दोषी अब जो भी याचिका दाखिल करना चाहते हैं, 7 दिन के भीतर ही दाखिल करें और अधिकारियों को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। 5 रजनीकांत ने कहा- सीएए से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सीएए मुसलमानों के लिए खतरा नहीं है। अगर उन्हें इससे कोई भी परेशानी हुई तो उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले वे सबसे पहले व्यक्ति होंगे। 6 मोदी कैबिनेट-सहकारी बैंक भी आरबीआई की जद में आए अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों की तरह सहकारी बैंकों का नियमन भी अब रिजर्व बैंक के दायरे में आ जाएगा और उनका भी ऑडिट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इस संबंध में जरूरी विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई। 7 कोरोना से चीन में 490 लोगों की मौत के बाद हाहाकार चीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से चीन में अबतक 490 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. वहां सिर्फ मंगलवार को 65 लोगों की मौत हुई है. ये सभी मौतें हुबेई प्रांत के वुहान में हुई हैं. 8 अब एमपी कैबिनेट में भी पास सीएए विरोधी प्रस्‍ताव अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को हटाने की मांग का प्रस्ताव बुधवार को पास कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में भी संशोधन की मांग की गई है। इससे पहले केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्‍थान विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्‍ताव पास किया जा चुका है। 9 न्यूजीलैंड ने वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य किया हासिल जीलैंड ने तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। 10 सेंसेक्स 353 अंक की बढ़त के साथ 41142 पर बंद यर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 353.28 अंक की बढ़त के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 109.50 प्वाइंट ऊपर 12,089.15 पर हुई।


खबरें और भी हैं