तामिया में देशी लुक पर दिखे इंग्लैंड के विदेशी पर्यटक तामिया के सावरवानी में विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा होमस्टे योजना के अंतर्गत विशेष कॉटेज तैयार किए गए हैं। जहां पर विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं और जिले की आदिवासी सभ्यता और संस्कृति से परिचित हो रहे हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड से आए विदेशी पर्यटक जॉन और उनकी वाइफ लकी बीते दिन तामिया पहुंचे जहां पर उन्होंने सतपुड़ा की वादियों का नजारा देखने के बाद सावरवानी में होमस्टे किया। यहां पर पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश और आदिवासी सभ्यता तथा संस्कृति से रूबरू कराने के लिए होमस्टे के संचालक कमलेश यदुवंशी के द्वारा उन्हें बैलगाड़ी में गांव की सैर करा कर खेतों में गेहूं की कटाई के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्हें देसी व्यंजन भी परोसे गए। 1. महुआ बीन रहे युवक पर टाईगर ने किया हमला बोरिया के जंगल में महुआ बीनने गए युवक पर टाईगर ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक को सिर और पीठ में गहरे घाव बने हुए हैं। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए और गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए बिछुआ स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां उसकी हालत नाजुक होने से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना गुरूवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। दरअसल बिछुआ -खमारपानी के बोरिया निवासी सुनील पिता केशव राम धोतरे गुरूवार को महुआ बीनने जंगल गया था। दोपहर हो जाने से वह पानी पीने नदी की तरफ गया इसी दौरान अचानक जंगल की तरफ से टाईगर आ गया और उसने सुनील पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से सुनील घबरा गया और उसने आसपास महुआ बीन रहे लोगों को आवाज दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हल्ला मचाया तो टाईगर जंगल की तरफ भाग निकला। 2. 2400 मंगल कलश के साथ शोभा यात्रा निकालेगा गायत्री परिवार शहर के मधुबन कालोनी के पास स्थित होमगार्ड के मैदान में अगले पांच दिन गायत्री परिवार का विशेष धार्मिक आयोजन होगा। शनिवार से यहां 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ मंदिर के पुननिर्माण के बाद देवी गायत्री की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा। पांच दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न संस्कार किए जाएंगे तो बौद्धिक चर्चाओं के सत्र भी रहेंगे। आचार्य शर्मा द्वारा लिखित सद्साहित्य की प्रदर्शनी भी यहां पर की जाएगी। शनिवार को दशहरा मैदान से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। इस संबंध में गायत्री परिवार के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। 3. स्वच्छता की पाठशाला में दिया प्रशिक्षण नगर पालिक निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर खास तैयारियां की जा रही है। बीते दिनों निगम कमिश्नर के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। आज नगर पालिक निगम टाउन हॉल में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निगम के स्वच्छता कर्मियों को क्षमता वर्धक कार्य करने के लिए टेक्निकल प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में शहर को स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 4. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी जेल बगीचे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और सुपरवाइजर संयुक्त मोर्चे के साथ 15 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने में बैठे हुए हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और सुपरवाइजर की विभिन्न मांगों को लेकर उनका मोर्चा काम बंद हड़ताल पर है। जब तक प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। 5. आशा उषा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना जेल बगीचे में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर 14 मार्च से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आशा उषा कार्यकर्ता संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 6. चैत्र नवरात्र के बाद घट विसर्जन चैत्र नवरात्र के बाद मंदिरों में अब घट विसर्जन का दौर शुरू हो गया है। बीते दिन शिव नगर कॉलोनी में स्थित श्री सिंह वाहिनी मंदिर समिति के द्वारा शोभायात्रा निकालकर घट विसर्जन किया गया।कार्यक्रम में पंडित राम शर्मा रोमी राय धनराज यादव दिनेश शुक्ला कृष्णा राव ताठे सहित समिति के अन्य सदस्यों को सराहनीय योगदान रहा। 7. नवरात्र पर हवन पूजन कलेक्ट्रेट बंगले के बाजू में स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री शिवम तीर्थ कुंडलिक आश्रम के द्वारा घटस्थापना कर कलश स्थापित किया गया था। जिसका विधि विधान के साथ पूजन करने के बाद विसर्जन किया गया। 8. तुलसी रामायण संकीर्तन मंडल ने निकाली भव्य शोभायात्रा तुलसी रामायण संकीर्तन मंडल छोटी बाजार के द्वारा रामनवमी के अवसर पर गुरुवार देर शाम भगवान श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नागपुर सहित अन्य प्रदेशों से बुलाए गए कलाकारों के द्वारा शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 9. बिजली विभाग के दफ्तर में बैठ कांग्रेसियों ने गाई रामधुन कांग्रेस के बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को खजरी स्थित विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कैंम्पस में घुस गए और कार्यालय में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी नेताओं ने यहां रामधुन गाई। उनका कहना पड़ा कि वे इसके जरिए प्रदेश की भाजपा सरकार उसके नेताओं और बिजली विभाग को जगाने का काम कर रहे हैं। कां्रग्रेस बिजली की दरों को कम करने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय का घेराव कर धरना दिया भाजपा सरकार और बिजली कम्पनी के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए अधिकारी को ज्ञापन सौंपा छिंदवाड़ा में तेज धुंध के साथ बारिश शहर में आज तेज धुंध के साथ रिमझिम बारिश हुई। शुक्रवार को जहां सुबह मौसम खुला रहा वहीं दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। जिसके बाद आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ लगभग आधे घंटे शहर में बारिश हुई. परासिया में कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण छिंदवाड़ा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य जारी है। अभी तक कुल 44 200 से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। कलेक्टर शीतला पटले ने आज जिले के अनुभाग परासिया की ग्राम पंचायत खिरसाडोह हर्रई रावनवाड़ा सिरगोरा फ़ुटेरा और मोठार का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में स्थानीय महिलाओं से संवाद किया और योजना में आ रही कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की । साथ ही सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कार्य में गति लाने के लिये कहा । भ्रमण के दौरान परासिया एसडीएम मनोज प्रजापति तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ भी मौजूद थे ।