क्षेत्रीय
16-Sep-2023

आयुष मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश सामुदायिक भवन मे बांधे जा रहे मवेशी जनप्रति निधि और प्रशासन ने साधी चुप्पी गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार माननीय आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 16 सितंबर को अतिवृष्टि के कारण बाढ़ से प्रभावित ग्राम नेवरगांव लवेरी मोहगांव कुम्हारी भोंडवा का दौरा कर बाढ़ प्रभावितों तथा जन सामान्य से मुलाकात कहा की इस संकट की घड़ी में आपका सेवक कार्य आपके साथ है। मेरी विधानसभा मेरा परिवार है। यहां के प्रत्येक व्यक्ति के सुख और दुख को मैं अपना समझता हूं। मंत्री श्री कावरे ने उपरोक्त ग्रामों में जिन.जिन क्षेत्रों पर नुकसान ज्यादा हुआ है वहां जा जाकर स्थितियों का अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उन्हें मौके पर ही निर्देश दिए कि अभी फोटो खींच ली जाए और मुआवजा प्रकरण बनाने की कार्रवाई प्रारम्भ की जाए। बचाव राहत कार्य मैं भी तेजी लाने के निर्देश दिए। तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत किरनापुर अन्तर्गत ग्राम सोनपुरी मे निर्मित सामुदायिक भवन मे ग्राम के उक्त भवन के बाजू मे रहने वाले व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मवेशियों को बांधा जा रहा है। जिस पर बीते कई वर्षो से ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। इस संबंध मे ग्रामीण बताते है कि यह सिलसिला अभी से नही अपितु पिछले कई सालों से चल रहा है। इस दिशा मे ग्राम पंचायत किरनापुर के ना तो पूर्व सरपंच ने कोई पहल की है और ना ही वर्तमान सरपंच द्वारा पहल की गई है जिसके कारण उक्त शासकीय भवन समुचित देखरेख व निगरानी के अभाव के कारण मवेशी पालने का केन्द्र बन चुका है। तहसील मुख्यालय किरनापुर के वार्डो और अन्तर्ग ग्राम सोनपुरी में तेज बारिश नमी और पानी के कारण हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं जिससे कारण बने मिट्टी के मकानो के गिरने की सख्या बढ़ती जा रही. पीड़ित परिवार का रहना खाना मुश्किल हो रहा है वही भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे द्वारा किरनापुर पहुंचकर बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा किया एवं पीड़ित परिवार से उनके रहने खाने पीने संबधी जानकारी ली साथ ही सोनपुरी ग्राम पहुंचकर अपने करीबी रिश्तेदार के मकान को तत्कालीक ठहरने की व्यवस्था बनाने हेतु ताला खुलवाकर पीड़ितों को रहने की स्वीकृति दी गत दिनों हुई अतिवृष्टि वर्षा से नदी नालों में आये बाढ़ से तबाह हुए प्रभावित परिवारो से मिलने घर घर पहुँचकर हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया गया पूर्व विधायक मधु भगत लामता क्षेत्र में बग़ीचाटोला चमनटोलालामता में पीड़ित परिवार से मिलकर शासन प्रशासन से मुवावजा दिलाने की बात की है पूर्व विधायक मधु स्थिति का मुयायना कर राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष में चर्चा कर तत्काल मुवावजा दिलाने की बात कही इस अवसर में लामता क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता की मौजूदगी रही । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना का पर्व गणेशोत्सव पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाने तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना की १८-१९ सित बर दो दिनों तक तिथि होने से लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। १८ को हरितालिका व गणेश स्थापना एक ही दिन दिया गया है। जिससे अधिकांश लोग १९ सित बर को गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहे है। गणेशोत्सव को लेकर सार्वजनिक गणेश समितियों द्वारा समिति का गठन कर तैयारियां की जा रही है। वहीं शहर के सुभाष चौक के समीप मूर्तिकार भी गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देने मे जुटे हुए है। जिसमें गणेश भगवान की छोटी प्रतिमाएं तैयार हो गई है शासन द्वारा अशासकीय स्कूलों के साथ अपनाई जा रही भेदभाव व दोहरी नीति के चलते प्रायवेट स्कूल अशासकीय संघ के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच मु यमंत्री के नाम अशासकीय स्कूलों के बच्चों को शासकीय स्कूल के बच्चों की दी जा रही योजनाओं का लाभ दिये जाने व समानता की नीति अपनाये जाने ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों के टॉपर छात्रों को स्कूटी दी जा रही है लेकिन प्रायवेट स्कूलों के बच्चों को स्कूटी प्रदान नहीं की जा रही है जो गलत है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर सभी अशासकीय स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपेंगे


खबरें और भी हैं