क्षेत्रीय
08-Apr-2020

एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश के बाद पूरे शहर की ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं दूसरी ओर बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है वहीं कई जगह पुलिस प्रशासन लोगों को समझाइश भी दे रहा है जरूरी सामान की खरीदी पर बाहर निकलने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील पुलिस प्रशासन कर रहा है कोरोना वायरस संकट को देखते हुए सौंसर विधायक विजय चौरे ने सौंसर से सेनेटाइजर से भरा टैंकर बुलवाकर स्वयं टैंकर पर बैंठकर ग्राम पंचायत़ मोहखेड बस्ती की गलियों को सेनेटाइजर का छिडकाव कर जनता को सोशल डिसटेंट बनाने के साथ लाकडाउन का पालन किए जाने की अपील की गई. इस दौरान क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष विजय गांवडे,रघुवीर मोहने,फैयाज खान,सचिन चौरसिया,सोनू अंसारी,बंटी साहू,देवकरण पटेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे सीएसपी अशोक तिवारी ने बुधवार को बस स्टैंड पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग की। उन्होंने बेवजह घूम रहे लोगो को समझाइश दी।वही मंडी पर आने जाने वाले लोगो को भी एहटियात रखने की जानकारी दी जुन्नारदेव स्टेट बैंक महाराष्ट्र बैंक पोस्ट ऑफिस के सामने लॉक डाउन के दौरान कुछ भीड़-भाड़ देखी गई।सी दौरान बैंक के बाहर खड़े लोगो ने दूरी बना रखी लेकिन अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंस का रखे बिना ही अपना काम करवाने में लगे हुए है। आज हनुमान जयंती है लेकिन देश भर में लग गए लॉग डाउन के बीच लोग अपने-अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर रहे हैं। साथ ही शहर के मंदिर भी सुने रहे सिर्फ पुजारी ने हनुमान जी की आरती की । सुंदरकांड ग्रुप द्वारा हर साल शोभायात्रा निकाली जाती है लेकिन इस बार चल रहे लॉक डाउन के बीच यह यात्रा स्थगित कर दी गई लेकिन सुंदरकांड ग्रुप के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया और हनुमान जी के पूजा अर्चना की हनुमान जयंती के अवसर पर रुद्र आत्मक हनुमान मंदिर वार्ड 29 मैं इस लॉक डॉन के बीच हमेशा अपना कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया क्या इस दौरान लोगों ने सफाई कर्मचारियों का समाज और देश के प्रति उनका योगदान को नमन करते हुए फूलों की वर्षा की इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया शहर के इमलीखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को एक किसान के खेत में अचानक आग भड़क गई। आग से किसान के गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर इमलीखेड़ा के किसान के खेत में लगी गेंहू की फसल में कुछ लोगों ने धुंआ उठते देख लोगों ने पहले तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन आग बेकाबू होती चली गई। तभी किसी ने निगम के दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे दमकल वाहन ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों और उससे हुई क्षति का आंकलन कर रही है। ओबीसी समाज के सदस्यों द्वारा शहर में 1200 भोजन के पैकेट वितरित की गए। जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुचाने का कार्य लॉक डाउन होने के दिन से किया जा रहा है। जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में गरीब, असहाय,मजदूर एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच उनके घर घर में पहुंचकर उन्हें भोजन के पैकेट बांटे गए। सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 14 के वंशकार मोहल्ला, अमीना मस्जिद के आस-पास और श्रीवास्तव कॉलोनी के अलावा वार्ड क्रमांक 39 में गरीब एवं झोपड़ पट्टी वाले क्षेत्र में, वार्ड क्रमांक 40 में नोनिया कर्बल पुरानी बस्ती एवं माली मोहल्ला एवं वार्ड क्रमांक 45 में महादेव नगर और भायदे कालोनी तथा वार्ड क्रमांक 47 में प्रियदर्शिनी कॉलोनी एवँ फोकट नगर में भोजन के पैकेट बांटे गए भारतीय किसान संघ एवं नगर निगम छिंदवाड़ा के सहयोग से शहर में घूम रहे आवारा पशुओ और जानवरों को खेतो से लेकर सब्जीया उन्हें खिलाई जा रही है । उमरेठ निवासी शेख इलियास द्वारा 23 मार्च से ही विभिन्न ग्रामो में सब्जी खाद्य सामग्री और अनाज पहुचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिनको समान की ज़रूरत है उन लोगो तक यह लगातार पहकहायजा रहा है और जब तक लोकडौन रहेगा तब तक यह क्रम भी जारी रहेगा


खबरें और भी हैं