व्यापार
27-Oct-2020

1 घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर रुपया शुरुआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये ने 73.94 प्रति डॉलर पर कारोबार की नरम शुरुआत की। हालांकि जल्दी ही यह उबरने में कामयाब रहा और अंततरू 13 पैसे बढ़कर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 73.71 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 73.94 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा। 2 हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये कागजरहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। यह ऐसा करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है। हैदराबाद हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर समूह ने मंगलवार को यह कहा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि जीएमआर समूह के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे के पास पहले से ही भारत के पहले और एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होने का श्रेय है, जो सभी उड़ानों में अपने सभी घरेलू यात्रियों को ई-बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। 3 मारुति का लक्ष्य अगले 2 से 3 साल में इस कारोबार का विस्तार देश के 60 शहरों में करना है। कंपनी ने 24 सितंबर को इस योजना की शुरुआत की थी और कार खरीदे बिना कार रखने की आसान पेशकश का वादा किया है। मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक, मार्केटिंग एवं सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा, हमें उम्मीद है कि अगले 5 साल में इन शहरों में हमारी बिक्री का करीब 3 से 4 फीसदी हिस्सा सबस्क्रिप्शन कार्यक्रम के जरिये आएगा। 4 कोविड-19 महामारी के कारण शहरी इलाकों में दबाव का सामना कर रही एफएमसीजी कंपनियों की वृद्घि को ग्रामीण भारत से सहारा मिल रहा है। सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही में अधिकतर एफएमसीजी कंपनियों के नतीजों में लगभग यही रुझान देखने को मिला। ग्रामीण बाजारों में इन कंपनियों की वृद्घि दर शहरी इलाकों की तुलना में काफी अधिक है। विश्लेषकों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अगले तीन से छह महीने में बिक्री में वृद्घि बनी रह सकती है, वहीं शहरी इलाकों में वृद्घि अगले साल की जून तिमाही में पटरी पर सकती है। 5 चीन की अर्थव्यवस्था की बढ़त 2020 में 44 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। हालांकि 2021 में यह 8.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी। 2020 में जहां कोविड-19 का असर अर्थव्यवस्था पर दिखेगा, वहीं 2021 में इसमें वापसी की उम्मीद है। एक सर्वे के मुताबिक, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के बारे में अनुमान है कि यह 2020 में 2.1 फीसदी की दर से बढ़ेगी। 37 एनालिस्ट के साथ किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। 6 इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। इसके तहत 500 करोड़ रुपए के फर्जी बिल के जरिए कैश जनरेट करनेवाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। देश भर के कई राज्यों में छापा मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह रैकेट व्यक्तिगत तरीके से एक नेटवर्क के जरिए चलाया जा रहा था। इसमें इंट्री ऑपरेशन के जरिए फर्जी बिल तैयार किए जाते थे। इसी का पता चलने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने कई राज्यों में 42 जगहों पर छापा मारा। इसमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा शामिल हैं। इनकम टैक्स विभाग ने इस छापे में 5 करोड़ रुपए की नकदी, 17 बैंक लॉकर्स और प्रॉपर्टी में बेनामी निवेश तथा सैकड़ों करोड़ रुपयों की फिक्स्ड डिपॉजिट बरामद किया है। 7 फिल्म और समाज के क्षेत्र में अपने योगदान के कारण बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन देश के सबसे विश्वसनीय और सम्मानित ब्रांड के रूप में उभरे हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स की ओर से टियारारिपोर्ट जारी की गई है। टियारा (रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन सबसे भरोसेमंद सेलेब्रिटी बताया गया है। इस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन इस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन को 88.0 के टियारा स्कोर के साथ भारत की सबसे विश्वसनीय हस्तियों के रूप में वोट दिया गया है। 8 केन्द्र सरकार ने सिंगल मेल पैरेंट्स के हित में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे सरकारी मेल कर्मचारी जो सिंगल पिता हैं वे अब बच्चों की देखरेख के लिए छुट्टी ले सकेंगे। जितेंद्र सिंह ने कहा कि सिंगल मेल पैरेंट्स में अविवाहित कर्मचारी, विधुर और तलाकशुदा पुरुष शामिल हैं। वो अपने बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी उठाने के लिए चाइल्ड केयर लीव के हकदार हैं। इस कदम को सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम सुधार बताते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आदेश कुछ समय पहले जारी कर दिए गए थे, लेकिन किन्हीं वजहों से जनता में इसका पर्याप्त प्रचार नहीं हो पाया। 9 यदि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ डील नहीं हो पाती है फ्यूचर रिटेल लिमिटेड लिक्विडेशन में जाएगी। अमेजन डॉट कॉम की याचिका पर सिंगापुर में मध्यस्थता अदालत में सुनवाई के दौरान फ्यूचर रिटेल ने यह बात कही है। अमेजन डॉट कॉम ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस सौदे के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। रविवार को मध्यस्थता अदालत ने अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इस डील पर रोक लगा दी थी। रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच अगस्त में 24,713 करोड़ रुपए की डील हुई थी। इसके तहत फ्यूचर ग्रुप ने अपना रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेच दिया था। 10 भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को सभी बैंकों और एनबीएफसी से कहा है कि वे 2 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 6 महीने के मोरेटोरियम अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज की माफी की योजना को लागू करें। यह अवधि एक मार्च से 6 महीने तक की अवधि के दौरान लिए गए मोरेटोरियम की है। बता दें कि आरबीआई के इस फैसले से लोन लेने वाले इंडिविजुअल और एमएसएमई को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा था कि वह मोरेटोरियम अवधि के छह महीनों के ब्याज पर ब्याज की माफी को तैयार है।


खबरें और भी हैं