1 लोक शिक्षण विभाग के संयुक्त संचालक ने क्रीडा शुल्क की अपने विभाग की राशि क्या मांग ली कि जिला शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश का पालन करते हुए समस्त अशासकीय विद्यालयों को नोटिस भी जारी कर दी है कि जिन विद्यालयों का क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं है वे पिछले तीन से पांच सालों तक का क्रीड़ा शुल्क जमा करते हुए जानकारी दें । क्रीड़ा शुल्क जमा करने के आदेश के बाद जहां निजी स्कूल संचालक इसे लेने का उचित समय नहीं बता रहे हैँ वहीं बकाया क्रीडा शुल्क से जिला क्रीड़ा प्रभारी एचएस झिरवार की भूमिका भी साफ नजर नही ंआ रही। उनका कहना है कि इस राशि की जानकारी जिला शिक्षा विभाग में नहीं होती वह सीधे ही जेडी आफिस जाती है जिससे पूरी जानकारी स्कलों के पास रहती है जो उनसे मांगी जा रही है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे ने बताया शिक्षा विभाग को क्रीडा शुल्क का ४० प्रतिशत मिलता है तो निश्चित है कि विभाग के पास जानकारी होगी। ऐसे में क्रीडा अधिकारी ने या तो क्रीडा शुल्क को वसूलने में लापरवाही की है या तो उनके पास ऐसे आंकड़े मौज्ूाद नहीं हैं। डीईओ अरविंद चौरगडे ने क्रीड़ा शुल्क की जानकारी एक सप्ताह में मिलने की उम्मीद बता रहे हैं। 2 जिले में 8 कंटेनमेंट एरिया में कोई संक्रमण नहीं मिलने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया । अब जिले में 19 क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र के रूप में लाक हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार , अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 31 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 4 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है और कोरोना संक्रमित 8 व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें वर्तमान में 14 दिनों के लिये होम क्वांरटाईन सेंटर में भेजा गया है । वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 17 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 3 ठेकेदार की लापरवाही और निगम की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते सोनपुर-सारसवाड़ा वालों के लिए बारिश अब मुसीबत बन गई है। पहले तो कभी कभार चौहारी नाला भरने से रास्ता बंद हो जाता था लेकिन लंबे समय से निर्माणााधीन पुलिया का बनाया गया बाईपास रास्ता बारिश में आवागमन में परेाशानी खड़ा करेगा। देर रात हुई बारिश से सुबह से ही रास्ता बंद हो चुका था लेकिन ठेकेदार के इंजीनियर शाम तक भी पानी निकालने की व्यवस्था नहीं कर सके। बता दें कि अब तक इस पुलिया में सिर्फ एक स्लैब डाला गया है जबकि सडक शुरू करने के लिए चार स्लैब और डालने पड़ेंगे और उसे पक ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय भी लगेगा। 4 शासन द्वारा श्रमिकों के हुनर को प्रदेश के संभावित नियोजकों की आवश्यकता से जोड़ने के लिये रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया है । इस पोर्टल पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा उद्योग संभावित तथा लोक निर्माण, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम आदि विभागों द्वारा उद्योगों, संभावित नियोक्ताओं और ठेकेदारों से रिक्तियां भी प्राप्त की जा रही है । प्रथम चरण में संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक व अन्य प्रदेशों से लौटे जिले के श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक लेकर मेले के आयोजन से सम्बंधित कार्यो के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। 5 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने जनपद पंचायत हर्रई में ग्राम पंचायतवार मनरेगा योजना के अंतर्गत लेबर बजट उपयोगिता की समीक्षा करते हुए कहा कि 30 जून तक लगभग 40 प्रतिशत लक्ष्य अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। जिन सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आज दिनांक तक 15 प्रतिशत से कम लक्ष्य पूर्ति की गई है और यदि वे 30 जून तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं करते हैं तो उनके विरुध्द 7-7 दिन के वेतन की कटौती की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह उन्होंने वर्तमान में 9 प्रतिशत से कम लेबर बजट उपयोग करने वाली ग्राम पंचायतों में 30 जून तक अपेक्षित प्रगति ना होने पर संबंधित सचिव व ग्राम रोजगार सहायक के वेतन से 15-15 दिवस की कटौती करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हर्रई को दिये 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को प्रदाय रोजगार की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि श्रमिकों की रोजगार की आवश्यकताओं को समझते हुये उन्हें अधिक से अधिक रोजगार प्रदाय कराना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजना के अंतर्गत शैल पर्ण, नैनो ऑर्किड योजना, पौधारोपण कार्य, आंगनवाड़ी एवं पंचायत भवन सहित अन्य सभी अपूर्ण कार्य और प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाये। मौसम के दृष्टिगत अन्य कार्यों में भी श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से नियोजित किया जा सकता है। ब्रेक 7 आधा दर्जन परिषदों ेके कार्यकाल को निपटा चुके जब स्लैब पड़ी तो बारिश ने उसे धो दिया। जिसकी शिकायत हुई और जांच शुरू हो गई। जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा करीब 67 लाख की लागत से 46 दुकानों वाले शापिंग कांपलेक्स का निर्माण 20 बर्षों से किया जा रहा है। हाल ही में रूका हुआ काम फिर शुरू हुआ तो स्लैब डालते समय बारिश हो गई जिससे आशंका व्यक्त की जा रही हैस्लैब की सीमेंट बह गई होगी। लिहाजा जिला कलेक्टर से लेकर नगरीय प्रशासन तक बात पहुंची। मंगलवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, चांदामेंटा एवं जुन्नारदेव निकायों के इंजीनियरों ने पहुंचक जांच की। जांच के बाद उन्होने रिपोर्ट ओपन करने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि अधूरे पड़े शापिंग कांपलेक्स का निर्माण स्थानीय विधायक सुनील उईके के प्रयास से शुरू हुआ है। 8 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के सहयोग से जुन्नारदेव में विधायक सुनील उईके के द्वारा लगातार सहायता की जा रही है। लाकडाउन के कारण शादी विवाह एवं धार्मिक कार्यक्रम के न होने के कारण पूरे प्रदेश में कर्मकाण्डी ब्राम्हण सहित कई विवाह संस्कार से जुडे कई वर्ग अपना भरण पोषण करने में कठिनाई का सामना कर रहे है। ऐसी स्थिति में विधायक सुनील उइके ने ग्राम पंचायत पालाचौरई में अपनी स्वेच्छानुदान निधि से कर्मकाण्डी ब्राम्हणों सहित सेलून संचालक, रजक समाज एवं बैंड बाजा बजाने वाले मातंग समाज के लोगों को सहायता राशि के चेक एवं राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज पवार, सरपंच गिरिजा उइके, उपसरपंच याकूब सिद्दीकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अन्सार खान, पंचायत सचिव संतोष सोरठ, रोजगार सहायक राजकुमार डेहरिया, कांग्रेसजन एवं विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे। 9 जिला कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की गई साथ ही अनाप शनाप आ रहे बिजली के बिलों को माफ किए जाने की भी मांग कांग्रेस ने की है । 10 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा आज मिट्टी परीक्षण केंद्र कृषि कार्यालय की शाखा द्वारा में पहुंचकर आदिवासी किसानों को अनाज के बीच बांटे गए । मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार सैकड़ों किसानों को बीज वितरण किया गया।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। 11 मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बस ड्राइवर एवं कंडक्टर द्वारा आज भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में मांग रखी गई कि कोरोना के चलते हो रहे लाकडाउन के बीच अब उन्हे जीवन यापन करना काफी मुश्किल हो रहा है। शासन द्वारा किसी तरह की कोई मदद नहीं की जा रही है। जिसको देखते हुए उन्होने भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। 12 मंगलवार को करणी सेना द्वारा गुलाबरा चौक का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने की मांग को लेकर नगर निगम कमिश्नर को निगम कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा गया । करणी सेना के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 2012 मे एमआईसी की बैठक में गुलाबरा से लेकर जेल बगीचा तक का क्षैत्र महाराणा प्रताप मार्ग के नाम से दर्ज है उन्होने वहा पर लगे साईन बोर्ड पर महाराणा प्रताप चौक का नाम देने की मांग की है । इस दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता शामिल थे। ब्रेक 13 सौसर मंडी के बाहर खड़ी कपास की गाडियो को अंदर लेने की मांग को लेकर किसानो के साथ भाजपा नेता राहुल मोहोड़ ने तहसील कार्यालय के अंदर बैठकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया साथ ही कपास गाड़ियों को कृषि मंडी गेट के अंदर करने की माग की। जिसके बाद तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला और तहसीलदार छबी पथ ने पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए मडी में गाड़ियों को प्रवेश देना शुरू किया, भाजपा नेता राहुल मोहोड़ ने बताया कि सीसीआई और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के द्वारा कपास खरीदी में मनमानी की जा रही है,,कई कपास गाड़ियों का सामान चोरी हो रहा है 14 कोरोनावायरस के चलते शिवसेना द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । शिवसेना नेता नितिन राय ने बाताया कि इस कोरोना लाकडाउन के चलते आम जनता संघर्ष कर रही है जिसको देखते हुए शिवसेना ने हेल्पलाइन नंबर 9424665894 जारी किया है शिवसेना ने जनता से अपील की है कि ऐसे समय में धैर्य रखते हुए अपनी समस्या इस नंबर पर बता सकते हैं जिसका शिवसेना निराकरण करने का प्रयास करेंगी बाईट पूरी लगाना है 15 शाषकीय महाविद्यालय उमरानाला के सामने नेशनल हाइवे से लगी सरकारी जगह पर पिछले वर्ष गहरा गड्ढा बना हुआ था जिसे उमरानाला की जनता द्वारा मिट्टी मटेरियल डालकर लेवल किया गया था जिसमे गार्डन व पौधे लगाए जा सके लेकिन ऐसा ना हो सका। कुछ समय बाद उस जगह पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा टिन-शेड की दुकान लगाकर जगह पर कब्जा कर लिया गया। जिसके चलते रात के समय उस जगह पर शराबियो का जमावड़ा लग जाता था । जनता द्वारा कई बार उन अवैध कब्जाधारियों को वहा से दुकान हटाने की समझाइश दी गयी थी लेकिन उन्होंने दुकान हटाने से साफ इंकार कर दिया था! जिसके चलते जनता द्वारा मार्च के महीने में अवैध कब्जा हटाने हेतु तहसीलदार दिनेश उइके को ज्ञापन दिया गया । 16 शहर में विगत कई दिनों से हो रहे वाहन चोरों को लेकर लोगों में काफी हड़कंप मचा हुआ था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनी टीम ने देहात थाना पुलिस ने एक चोर को 3 वाहनो के साथ गिरफ्तार किया है । 17 द स्माईल हेल्प फाउंडेशन उमरेठ के द्वारा छिंदवाडा के विभिन्न क्षेत्र जैसे समाजसेवा, स्वास्थ्य, मीडिया, आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए अलग अलग समय में कोरोना योद्धाओं का सम्मान आभार पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया।अध्य्क्ष शाहिद मंसूरी,सचिव दिनेश सनोडिया,उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कोषाध्यक्ष असद खान ने समाज सेवी विनोद तिवारी एवं शिक्षा विभाग के बीएसी अरविंद भट्ट के साथ कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। 18 हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा के जन्मदिन पर परशुराम बाटिका के पास पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर सोसायटी के मार्गदर्शक समाजसेवी विनोद तिवारी ,अजय पालीवाल, सुभाष शुक्ला,युवा समाजसेवी चंद्रकांत विश्वकर्मा डॉ नरेंद्र सोमकुवर,अंशुल शुक्ला, डॉ महेश वंदेवार, भावना बनारसे ,सहित अन्य उपस्थित रहे। 19 परासिया में पिछले सप्ताह मंगलवार को श्रम विभाग एवं प्रशानिक अधिकारी के साथ पुलिस एवं नपा की टीम घूम घूम कर दुकाने बंद करवाई गई। लेकिन एक सप्ताह बाद जिन दुकानदारों ने गुमाश्ता एक्ट को ठीक बताते हुए कार्रवाई का समर्थन किया अब वे ही मंगलवार को एक्ट की धज्जियंा उड़ाते नजर आए। बाजार में सैकड़ों दुकानें खुली मिली। दुुकान बंद रखने वाले व्यापारियों का कहना है कि वे तो दुकाने बंद रखते हैं पर अन्य लोगों के खोलने पर व्यापार प्रभावित होता है जिसे इस सप्ताह बंद कराने में अधिकारियों की रूचि क्यों नहीं रही।