क्षेत्रीय
26-Jun-2023

विधानसभा में गूंजेगा BJP विधायक के भाई का सरकारी जमीन कब्जाने का मामला| EMS TV 26-June-2023 #mpbreakingnews #mpnews #Tikamgarh 2018 में विधायक बनने के बाद से ही विवादों में रहने वाले टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी के रसूख की आड़ में उनके भाई पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। महेश गिरी पर आरोप है कि उन्होंने अपने विधायक भाई के प्रभाव का उपयोग करते हुए जलाशय और पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर कब्जा करके अवैध कॉलोनी का निर्माण करवाया है। इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा की BJP विधायक के भाई द्वारा सरकारी कब्ज़ा जमकर उसे बेचना का जो काम किया जा रहा है वह अवैध है। कांग्रेस इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाएगी। पूरे मामले की शिकायत कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ को की है। उन्होंने शिकायत में कहा हैं कि नगर पालिका टीकमगढ़ बौरी दरवाजा बाहरकोर्ट मोहल्ला में नगर एवं ग्राम निवेश से स्वीकृत गाईडलाईन में जलाशय एवं पार्क (वृक्षारोपण) हेतु आरक्षित भूमि पर कब्जा कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह ने भी इस मामले में कलेक्टर टीकमगढ़ को भी शिकयत की है। वही शहर के कुछ समाजसेवी भी इस मामले को लेकर एनजीटी तक ले जाने की तैयारी में है।


खबरें और भी हैं