क्षेत्रीय
18-Jul-2023

सीएम शिवराज की घोषणा नहीं हुई पूरी क्षत्रिय समाज नाराज | EMS TV 18-Jul-2023 #hindinews #mpnews #shivrajsinghchouhan मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा पूरी नहीं हुई है । उनकी घोषणा पूरी नहीं होने से जय राजपूताना संघ नाराज है ‌। मंगलवार को जय राजपूताना संघ के पदाधिकारियों ने राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति नाराजगी जाहिर की संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि करीब 2 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुद ही है घोषणा की गई थी । कि मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप और मां पद्मावती के नाम से पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । जो आज तक नहीं हो पाया है । इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आरक्षण का प्रावधान किया गया । उनके इस निर्णय का भय स्वागत करते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में इस आरक्षण प्रक्रिया में कई तरह के नियम डाल दिए गए हैं जिसके चलते आरक्षण में कई प्रकार की परेशानी आ रही हैं इन्हें जल्द ही सरकार द्वारा हटाया जाना चाहिए । अन्यथा उनके द्वारा चुनावी साल में संगठन परिवर्तन का काम उनके संघ द्वारा किया जाएगा ।


खबरें और भी हैं