क्षेत्रीय
07-Oct-2019

स्पार्कलिंग स्टार और जबलपुर एक्सप्रेस सहित स्पॉन्सर ओं के सहयोग से जेपीएन में गरबा का जमकर रंग जम रहा है रविवार को यहां गुजराती थीम पर गरबे में युवाओं ने जमकर अपना जोश दिखाया और गुजराती पहनावा पहनकर नृत्य किया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह विवेक साहू बंटी निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया गरबा भी 2 दिन और चलेगा


खबरें और भी हैं