क्षेत्रीय
24-Sep-2020

1. बालाघाट जिले में जितने भी पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं। उसकी जांच करने वाला कोई भी सक्षम चिकित्सक नहीं है जिसे बायोकेमिस्ट टेक्नेशियन के द्वारा जांच रिपोर्ट दे दी जाती है जो कि अधिकृत नहीं है। शासन प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ अभियान यदि पैथालॉजी लैब संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है तो भारी संख्या में पैथालॉजी लैब बंद हो जायेगी,किन्तु इस ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ्रवही सूत्रो के द्वारा यह भी बताया गया कि शहर के भीतर अनेको पैथालोजी है जो आज भी स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चलाई जा रही है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उचित कार्यवाही नही की जा रही है। 2. बालाघाट जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देश पर सीएसपी कोतवाली के द्वारा कोतवाली पुलिस और यातायात विभाग को लोगों में मास के प्रति जागृति एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भटेरा चौकी स्थित राहगीरो को मास्क बांटा गया एवं समझाइश दी गई वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा सरेखा चौक पर लोगों को माक्र्स वितरण किया गया एवं चालानी कार्रवाई को बंद कर पहले मास देकर समझाइश दी गई साथ ही लोगों से अपील की गई कि अति आवश्यक काम हो तो ही घरों से निकलें क्योंकि जिले में कोरोना संक्रमण अत्यधिक तेजी से फैल रहा है। 3 बालाघा़ट जिले के २३ सितंगर को 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही 15 मरीजों कें ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 878 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 366 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 501 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। संक्रमित पाये गये मरीजों में 2 मरीज बुढ़ी बालाघाट, एक मरीज प्रेमनगर, दो मरीज हाउंसिंग बोर्ड कालोनी, एक मरीज बैहर रोड बालाघाट का शामिल है। 4 तिरोड़ी-स्थानीय हार्डवेयर व्यवसायी ज्वाला प्रसाद अग्रवाल हार्डवेयर से गत शुक्रवार की रात्रि ३ बंडल लोहे के सरिया चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत नमन पिता दीपक अग्रवाल ने पुलिस थाना तिरोड़ी में कराई थी प्राथी ने बताया कि उसकी शासकीय अस्पताल के सामने हार्डवेयर एवं किराना की दुकान है जहाँ उसने १६ द्वद्व के ३ बंडल को बांधकर रख दिया था जिसका वजन करीब १७० किलो एवं कीमत७००० रुपये थी जब सुबह दुकान खोला तो ३ बंडल लोहे की सरिया के बंडल गायब थे जिसकी सूचना पुलिस थाना तिरोड़ी में दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। एवं अजय धुर्वे ,राजू , अनुराग खोब्रागडे तिरोड़ी निवासी द्वारा अपने घर के पीछे चुराकर रखे थे 5 . बालाघाट-बैहर मार्ग के सुधार एवं मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद इस सडक़ पर दो पहिया वाहनों, तीन पहिया वाहनों एवं हल्के चार पहिया वाहनों को सुधार एवं मरम्मत वाले स्थानों पर धीमी गति से आवागमन के लिये खोल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि माह अगस्त के अंत में अति वृष्टि के कारण गांगुलपारा जलाशय से लेकर बंजारी तक कुछ स्थानों पर पहाड़ धसकने से सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण इस सडक़ से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया था। सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा सडक़ की मरम्मत व सुधार करने के बाद प्रशासन के द्वारा सडक़ मार्ग खोल दिया गया है। 6 बालाघाट जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी ने 10 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की राशि का ऋण प्रदान किया। जिले में इस योजना में कुल 1552 ऋण प्रकरणों में स्वीकृति एवं 448 प्रकरणों में ऋण वितरण का कार्य कर दिया गया है। 7. लांजी जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनार ककोड़ी के रोजगार सहायक को शासकीय कार्यों में अनियमितता एवं अपेक्षित प्रगति प्रदर्षित नहीं होने के चलते संविदा पद से पृथक कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में बरती जा रही अनियमितताओं के संबंध में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की थी जांच के बाद प्रशासन के द्वारा रोजगार सहायक को कार्यमुक्त कर दिया गया।


खबरें और भी हैं