मनोरंजन
14-Feb-2022

Malaika Arora ने Arjun Kapoor को गले लगाकर शेयर की रोमांटिक फोटो, बॉलीवुड एक्टर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के प्यार के किस्से इंडस्ट्री में सालों से सुने जा रहे हैं. मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के दीवाने हैं इस बात में कोई शक नहीं है. लेकिन आज वैलेंटाइन्स डे के दिन एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने बता दिया है कि अर्जुन कपूर सिर्फ उनके हैं. मलाइका ने अर्जुन के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है. अक्षय कुमार ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि अक्षय कुमार ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। आज ही के दिन 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ जवान के काफिले मे हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। राखी सावंत अपने पति रितेश से हुईं अलग राखी सांवत ने अपने पति रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर दी है। बिग बॉस के बाद कपल के रिश्ते में कई परेशानियां शुरू हो गईं थी, जिसे दोनों ने सुधारने की कोशिश भी की। जब कुछ सही नहीं हुआ तो दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।


खबरें और भी हैं