खेल
03-Sep-2020

Sports Express: अगले माह होगी लंदन मैराथन (लंदन) आईपीएल से खिलाड़ियों को अच्छे अवसर मिल रहे : गॉवर लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि इससे घरेलू और अंतररष्ट्रीय क्रिकेटरों को अभ्यास का अच्छा अवसर मिलता है। गॉवर ने कहा कि एकदिवसीय मैचों की शुरूआत के बाद से ही खेल का प्रारूप छोटा हो गया है। अब फील्डिंग का स्तर भी शानदार हो गया है। मेरा मानना है कि आईपीएल के पहले दिन की शुरूआत से ही टी-20 में बहुत बदलाव हुआ है, क्योंकि आईपीएल से उन खिलाडिय़ों को भी अवसर मिला जिनका करियर समाप्त होने की ओर था था पर अब इस खेल में युवा खिलाडिय़ों की आवश्यकता है। मैं मानता हूं कि ये खिलाडिय़ों को अच्छे अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आईपीएल से ही कोई महान नहीं बन सकता है पर इससे खिलाड़ियों को अच्छी कमाई हो रही है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बहुत बड़ी राशि कमाते हैं। कई खिलाड़ी जो टेस्ट नहीं खेल सकते उनके लिए भी आईपीएल अच्छे अवसर उपलब्ध कराता है। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाडिय़ों में से एक हैं, पर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते। गिरजा/ईएमएस 03सितंबर 2002 (चेन्नई ) खाली स्टेडियमों में खेलने मानसिक रुप से तैयार रहना होगा : लाजलो चेन्नई (ईएमएस)। चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) के नए मुख्य कोच कसाबा लाजलो ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के आगामी सत्र में खाली स्टेडियमों में खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा और उन्हें इससे निपटने के लिए मानसिक रुप से तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब विश्व भर में खाली स्टेडियमों में ही खेलों का आयोजन किया जा रहा है और ऐसे में आईएसएल का आयोजन भी नवंबर से गोवा में खाली स्टेडियम में होगा। लाजलो ने कहा हमारे खिलाड़ियों को स्टेडियम में जुनूनी दर्शकों के समर्थन के बीच खेलने की आदत है पर अब उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही समर्थन मिलेगा। हमें मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है। इसके लिए हमें टीम के अंदर सकारात्मक माहौल तैयार करना होगा। अगर हम ऐसा कर पाए तो हम खाली स्टेडियम में खेलने की बाधा से पार पा लेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि खाली स्टेडियम में मैच होने से लोगों की नजरें टीवी के जरिये मैचों पर जमी रहेंगी। इसलिए हमें बेहतर प्रदर्शन होगा। गिरजा/ईएमएस 03सितंबर 2002 (नई दिल्ली) देश में ही तरणताल खुलने पर वापसी करेंगे वीरधवल नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता तैराक वीरधवल खाड़े ने कहा है कि देश में तरणताल खुलने तक वह अपने काम पर ध्यान लगाकर संतुष्ट हैं जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहने में सहायता की है। एशियाई खेल 2010 के कांस्य पदक विजेता इस तैराक ने दुबई में ओलंपिक के दावेदारों के लिए अभ्यास सत्र में भाग नहीं लेकर साफ कर दिया है कि वह अभी अपने काम पर भी ध्यान दे रहे हैं। इस तैराक का कहना है कि वह देश में ही तरणताल खुलने पर वापसी करेंगे। कोरोना महामारी के कारण मार्च से तरणताल बंद हैं। खाड़े ने कहा, अभी मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं। भारत में जब भी पूल खुलेंगे तो मैं दोबारा अभ्यास शुरू करूंगा। मैं अब भी घर में वर्कआउट करके खुद को फिट रख रहा हूं। मैं इस तथ्य से खुश हूं कि मैं अपने काम और परिवार को अधिक समय दे पा रहा हूं और अपने आप को तैराकी के लिए तैयार भी रख पा रहा हूं। गिरजा/ईएमएस 03सितंबर 2002 (ल्यूसाने) एफआईभीबी ने लीग कार्यक्रम जारी किया ल्यूसाने (ईएमएस)। वॉलीबॉल नेशंस लीग (भीएनएल) 2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वॉलीबॉल की वैश्विक नियामक संस्था-एफआईभीबी ने कहा है कि अगले साल होने वाले भीएनएल महिला लीग की शुरुआत 11 मई से होगी। वहीं इसी तरह से ही पुरुष लीग की शुरुआत भी 14 मई से होगी। यह इस इवेंट का तीसरा संस्करण होगा। इस लीग में हर वर्ग में 16 टीमें भाग लेंगी और यह सात शहरों में खेली जाएगी। इनमें दक्षिण चीन का गुआंगडोंग प्रांत का जियांगमेन शहर भी शामिल है। पांच सप्ताह तक चलने वाली इस लीग के दौरान टीमें चार पूल में विभाजित होंगी और इसके आधार पर ही खेलते हुए वे शीर्ष-6 की लड़ाई में शामिल होंगी। गिरजा/ईएमएस 03सितंबर 2002 (नई दिल्ली) चिंगलेनसाना और हरमनप्रीत से प्रेरित हैं रविचंद्र और दीनाचंद्र नई दिल्ली (ईएमएस)। जूनियर हॉकी खिलाड़ी रविचंद्र सिंह मोइरांगथेम और दीनाचंद्र सिंह मोइरांगथेम ने कहा है कि वे चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम और हरमनप्रीत सिंह की तरह बनना चाहते हैं क्योंकि ये दोनो उनके आदर्श खिलाड़ी हैं। मिडफील्डर रविचंद्र ने कहा कि मणिपुर के उदीयमान हॉकी खिलाड़ियों के लिए चिंगलेनसाना एक बड़े प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा, ‘चिंगलेनसाना के आने के बाद से ही मणिपुर में हॉकी काफी लोकप्रिय हुई है। उन्होंने भारत की ओर से 200 से ज्यादा मैच खेले हैं और राज्य में युवा उसे देखकर हॉकी के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘मैं उनका खेल करीब से देखता हूं और उम्मीद है कि एक दिन उन्हीं की तरह बनूंगा। वहीं कोथाजीत सिंह भी काफी अनुभवी हैं। हमें ऐसे आदर्श खिलाड़ी मिलने की खुशी है।' वहीं दीनाचंद्र ने कहा कि हरमनप्रीत देश के युवा डिफेंडरों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा, ‘उसका खेल शानदार है। उसने कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है और देश के डिफेंडरों का उत्साह बढ़ाया है। खेल के दौरान दबाव के हालात में भी वह संयमित रहता है। इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं भी अपने खेल को बेहतर कर देश की ओर से खेलना चाहता हूं और उसी के लिए प्रयास कर रहा हूं।' गिरजा/ईएमएस 03सितंबर 2002 (लंदन) अगले माह होगी लंदन मैराथन लंदन (ईएमएस)। कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुई लंदन मैराथन का आयोजन अब चार अक्टूबर को होगा। आमतौर पर इस मैराथन का आयोजन अप्रैल में होता है। इसमें केवल शीर्ष धावक ही शामिल होंगे और वे दौड़ के दौरान आम लोगों से अलग रास्ते का उपयोग करेंगे। यह मैराथन पूर्वी लंदन में ग्रीनविच में शुरू करने की जगह सेंट जेम्स पार्क के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। यहां दर्शकों को आने की अनुमति भी नहीं रहेगी। धावकों को 42.2 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए इस पार्क का चक्कर लगाना होगा। यह दौड़ बकिंघम पैलेस के सामने पारंपरिक स्थान पर समाप्त होगी। इस मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक क्वालीफिकेशन के पात्र होंगे। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एलियड किपचोगे और केनेनिसा बेकेले को पुरुषों की दौड़ में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं महिलाओं के वर्ग में ब्रिगेड कोसगी शामिल होंगी। लंदन मैराथन के ‘इवेंट डायरेक्टर' ह्यूग ब्रशर ने कहा है कि इस दौड़ को सुरक्षित बनाए रखने के लिए दर्शकों का प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही नये मार्ग बनाने के इंतजाम हो रहे हैं।' गिरजा/ईएमएस 03सितंबर 2002


खबरें और भी हैं