क्षेत्रीय
20-Feb-2023

मध्यप्रदेश में सहकारिता विभाग के कर्मचारी सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं । वे अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं बावजूद इसके अभी तक उनकी 4 सूत्री मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ है । लंबे समय से मांगे पूरी नहीं होने से नाराज सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदोरिया के बंगले का घेराव किया । सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों की उग्रता को देखकर तुरंत ही बंगले पर पुलिस भी पहुंच गई । इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच 4 सूत्री लंबित मांगों को लेकर जमकर बहस भी हुई । हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों की मुख्य 2 सूत्रीय मांगों को मान लिया गया है और उनके आदेश शाम तक जारी हो जाएंगे लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने चारों मांगों पर आदेश देने की मांग करते हुए मंत्री के बंगले पर ही डेरा डाल लिया है ।


खबरें और भी हैं