क्षेत्रीय
08-Aug-2020

1 कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, दो दिनों में क्रमशः 5 और 9 संक्रमितों के डिटेक्ट होने के बाद कुल 221 संक्रमित हो चुके है जिसमे 2 की मौत के बाद अब भी 59 सक्रिय मामले है । और 160 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। 2 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश एवम जनपद पंचायत सीईओ सी एल मरावी ने शनिवार को जनपद अंर्तगत जोन कोरण्टाइन सेंटर जमुनियां भुला पुनर्वास का निरीक्षण किया ।। बता दे कि जनपद छिन्दवाड़ा अंतर्गत 30-30 बिस्तर वाले 3 कोरण्टाइन सेंटर गंगीवाड़ा, पिन्दर्यीकला और जमुनिया में 26 जून से ही संचालित है और अब जिले के प्रत्येक पँचायत में 5-5 बेड के कोरण्टाइन सेंटर बनाये जा रहे है। 3 निगम आयुक्त हिमांशु सिंह द्वारा शहर भृमण कर निरीक्षण किया जा रहा है आज नगर निगम आयुक्त रामबाग वार्ड क्रमांक 13 मे नाला सफाई देखने निकले। साथ मे स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त के आदेशानुसार आज वार्ड क्रमांक 42 गुलाबरा एवं वार्ड क्रमांक 31मे गोलगंज से कुल 14 आवारा मवेशी पकड़ कर गौशाला मे बन्द किये गये। 4 छिंदवाड़ा की सड़कें : इन्हें देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन पर चलना कितना मुसीबतों भरा है चार पहिया वाहनों में बैठकर झूले जैसी स्थिति, दोपहिया वाहनों और पेदल चलने का मतलब अपने कपड़े खराब करना। हैरानी की बात तो यह है कि सड़कों के निर्माण को लेकर निगम और जिला प्रशासन दोनों में से किसी ने भी जहमत उठाने की कोशिश नहीं की जबकि प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री ने सड़को के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। 5 ग्राम जमुनिया को आदर्श ग्राम बनाने की संकल्पना को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए शनिवार को उस बुजुर्ग महिला का सम्मान किया गया जो ग्राम जमुनिया में अपनी अधिक उम्र के बाद भी जमुनिया गांव की स्वच्छता में सक्रिय योगदान दिया था। उन्हे जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश एवं जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी के द्वारा श्रीफल एवं साड़ी दिया गया। शनिवार को आयोजित छोटी सी वर्कशाप में पौधरोपण भी किया गया। आंगनवाड़ी में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की देखरेख पर चर्चा हुई। इस दौरान आदर्श ग्राम बनाने की रूपरेखा पर बात करते हुए अरविंद पटेल सुनील पटेल, देवेन्द्र पटेल एवं राजेश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 6 वीआईपी जब कोरण्टाइन सेंटर और आइसोलेशन ने भर्ती हुए तो व्यस्थाओ की पोल खुलने लगी। और प्रसाशन के दावे फुस्स हो गए। दरअसल जुन्नारदेव में कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्थाओ की शिकायतें आ रही थी जिसके प्रमाण ब्लाक कांग्रेस अध्य्क्ष घनश्याम तिवारी के भर्ती होने के बाद मिलने लगे। उंन्होने बताया कि अन्दर की सच्चाई अब बाहर आकर उजागर करूँगा। स्वास्थ्य विभाग बी एम ओ डॉ रंजन सिंग की उदासीनता प्रशासन व अनदेखी के कारण आइसोलेट वार्ड में भर्ती मरीजों को कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती, 5 दिन से भर्ती मरीजों की जांच भी नहीं की गई। औऱ जब शिकायत हुई तो डॉक्टरों को बुलाने के बाद गेट के बाहर खड़े होकर मरीजों को चेक किया गया। जहा मरीजों को चेक किया गया ।वहां बहुत लंबी और गहरी नाली खोदी गई है । 7 जुन्नारदेव में सुबह सुबह जमकर बारिश हुई ,जिसके कारण थोक सब्जी मंडी और वार्ड नंबर 10 जुन्नारदेव में जलभराव के कारण आसपास की दुकानों में पानी भरने लगा। दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू को दी। जिसके बाद सफाई कर्मचारी व जेसीबी चालक सहित पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल स्वच्छता प्रभारी सुशील लदरे सहित सुपरवाइजर मनोज जेसीबी चालक सोनू यदुवंशी, तरुण जांगड़े, जाकिर राहुल विशाल अन्य कर्मचारियों द्वारा बरसात के पानी की निकासी व्यवस्था बनाई। 8 ग्राम रामाकोना के पास नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे 547 स्थित गहरा नाला इन दिनों बारिश के चलते उफान पर चल रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी एनएच पर चलने वाले वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर उफान वाले गहरानाला पुल को पार कर उस पार जा रहे हैं, लेकिन इस ओर प्रसाशन का ध्यान नहीं है जबकि 1 वर्ष पूर्व एक हादसा पुल पार करते समय एक बड़ा कंटेनर के साथ हो चुका है वह पानी के तेज बहाव में बह गया था। बता दे कि पुलिया के बगल से नए पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसे मार्च 2021 तक बनाने की बात कही गई है। 9 हरछठ पूजा ( हलषष्ठी) यह त्यौहार भादों कृष्ण पक्ष की छठ को मनाया जाता है। इसी दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। यह व्रत पुत्र और पुत्रवती दोनों महिलाएं करती है व्रत में पेड़ों के फल बिना बोया अनाज जैसे पसी के चावल आदि खाने का विधान है। मिट्टी के बर्तनों में पाँच या सात प्रकार के अनाज या मेवा भरा जाता है जिनके लिए आज बाजार में जमकर भीड़ रही। लोगो ने पूजन सामग्री की खरीदी की। बता दे कि रविवार को हलषष्ठी का त्योहार है। 10 नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ बरसात के पानी की निकासी और अपशिष्ट पदार्थों के व्यवसास्थापन पर चर्चा हुई इस दौरान निगम आयुक्त हिमांशू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 11 काँग्रेस सेवादल ने स्थानीय फव्वारा चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी के भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ मनायी । इस अवसर पर महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाये गये और आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 12 मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत साँवरी बाजार में साँवरी चौकी प्रभारी व समस्त स्टाफ द्वारा ग्राम पंचायत साँवरी बाजार के सरपंच संतोष साहू व सचिव फागूलाल नायक द्वारा बस स्टैंड में बिना माक्स के घूम रहे अनावश्यक लोगो के विरुद्ध 100-100रूपये काटकर चालानी कार्रवाई की गई ऐसे 30लोगो के चालान काटकर 3000रुपये कि वसूली की गई जिन्होंने मास्क नही पहने थे। 13 दीनदयाल रसोई, गांधी गंज में छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी, कार्यकारिणी एवं ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल (युवाप्रकोष्ठ ) मिल कर सीएसपी अशोक तिवारी का विदाई एवं सम्मान समारोह मनाया गया। अशोक तिवारी जी का स्थानांतरण जबलपुर हुआ है ,सभी अतिथियों का लॉकडाउन के समय उनके द्वारा दी गयी सेवाओं के लिए सम्मान शाल श्रीफल , गुलदस्ता एवं लॉकडाउन काल में दी गयी सेवाओं का प्रशस्ति पत्र दे कर किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे 14 नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ बरसात के पानी की निकासी और अपशिष्ट पदार्थों के व्यवसास्थापन पर चर्चा हुई इस दौरान निगम आयुक्त हिमांशू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं