क्षेत्रीय
24-Apr-2023

headline बालाघाट-नागपूर सीधी रेल सेवा से जुड़ा बालाघाट रेल्वे स्टेशन पर पहले ही दिन लेट पहुची नागपूर ईतवारी ट्रेन कंदला के जंगल में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारी गई नक्सलियो के शव लेने पहुचे परिजन मरेरा में मकान की सराव में लगी आग २०० बेट पैरा जलकर राख vo लंबे समय बाद एक बार फिर रिस्टोर किए गए ट्रेनों का शुरू करने का काम रेलवे विभाग कर रहा है। २४ अप्रैल को बालाघाट - नागपुर सीधी रेल सेवा से बालाघाट जुड़ गया। जिसमेे सुबह १०.४० बजे नागपुर से रवाना होनी वाली ईतवारी.बालाघाट ट्रेन दोपहर ३.५ बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचना था और बालाघाट स्टेशन से ३.१५ बजे नागपुर ईतवारी के लिए रवाना होना था। लेकिन कुछ कारणो की वजह से पहले ही दिन नागपूर ईतवारी ट्रेन ६ बजे बालाघाट स्टेशन पहुची। वही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर विभाग से जारी आदेश में ईतवारी से बालाघाट और बालाघाट से ईतवारी तक ट्रेन चलाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह मेमो पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर चलेगी। गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कंदला के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दलम की एरिया कमांडर और गार्ड रहीं ईनामी दो बड़ी नक्सली सुनीता उर्फ सोमड़ी मंडावी और सरिता सरिता उर्फ बिज्जे को मार गिराया था। दोनो महिला नक्सलियो पर १४-१४ लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनेा महिला नक्सलियो के शव को जिला चिकित्सालय में लाकर रखा गया था। दोनो महिला नक्सलियो के शव लेने २४ अप्रैल को परिजन जिला चिकित्सालय पहुचे। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर स्थित ग्राम मरेरा में २४ अप्रैल को दोपहर ३ बजे ब्रजलाल पिता आशाराम पटले के मकान की सराव में अचानक आग लगने से २०० बेट पैरा सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर ३ बजे अचानक ग्रामीणों के द्वारा मकान केे सराव से धुंआ उठते देखा गया और देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाना मुश्किल हो गया और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद नगरपालिका बालाघाट से पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबु पाया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिये गये कि सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों का त्‍वरित निराकरण करें। अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग कमजोर होने पर जिम्‍मेदार अधिकारियों पर सख्‍त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। जिन विभागों के अधिकारियों की रैंकिंग सी या डी में हैं उन सभी अधिकारियों को निंदा पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। नगर पंचायत कटंगी के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। विभिन्‍न विभागों में कार्यरत १४ शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्‍त होने पर आज २४ अप्रैल २०२३ को कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में टीएल बैठक की समाप्ति के बाद कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा उनका शाल एवं श्रीफल से सम्‍मान किया गया और पीपीओ प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा जिला पेंशन अधिकारी श्री अंजनिश पन्‍द्रे एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला पेंशन कार्यालय बालाघाट द्वारा हर माह सेवानिवृत्‍त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्राधिकार पत्र (पीपीओ) तैयार किये जाते हैं। एचआर राही मेमोरियल एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के जानिब से मुस्लिम महिलाओं का ईद मिलन का कार्यक्रम पहली बार २५ अप्रैल को दोपहर २ बजे से अंजूमन शादी हाल में आयोजित किया गया है। इस संबंध में मानव आयोग सदस्य फिरोजा खान ने बताया कि मुस्लिम समाज की महिलाएं बहुत कम घर से बाहर निकलती है और शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछड़े है। जिससे मुस्लिम महिलाओं के लिए इस अवसर पर कैरियर गाईडेंस व स्वास्थ्य संबंधी एवं कानूनी जानकारी दी जावेगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जाएंगा। उन्होंने इस अवसर पर अधिकाधिक मुस्लिम महिलाओं से उपस्थिति की अपील की है।


खबरें और भी हैं