अफगानिस्तान संकट पर भारत में बैठक अफगानिस्तान संकट पर चर्चा के लिए भारत के बुलावे पर आ रहे रूस, ईरान समेत 7 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आज दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान भारत के एनएसए अजीत डोभाल उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. झांसी में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व रानी लक्ष्मीबाई के 193वें जन्मदिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय झांसी में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व मनाने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 नबम्बर को रक्षा पर्व का उद्घाटन करेंगे जबकि 19 नबम्बर यानि रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पर्व का समापन होगा ब्रिटेन में कोवैक्सिन को मंजूरी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को जल्द ही यूनाइटेड किंगडम (UK) अपनी अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। यानी, इंग्लैंड पहुंचने वाले उन इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को अब सेल्फ आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा जिन्हें कोवैक्सिन लगी है। घाटी में टारगेट किलिंग शुरू कश्मीर घाटी में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग शुरू कर दी है। श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में सोमवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने मोहम्मद इब्राहिम खान (45) को गोली मार दी। एंटोप हिल इलाके में घर ढह मुंबई के एंटोप हिल इलाके में एक घर ढह गया है। इमारत साउथ-सेंट्रल मुंबई में एंटोप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर में बनी थी। इस इमारत के गिरने के बाद 9 लोगों को बचा लिया गया है। 2500 रुपये में लगेगा इलेक्ट्रिक चार्जर दो और तीन पहिया वाहनों सहित हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दिल्ली सरकार मॉल, अपार्टमेंट, अस्पताल और इस तरह की जगहों पर निजी चार्जर लगाने के लिए केवल 2,500 रुपये चार्ज करेगी. यानी अब कोई भी व्यक्ति केवल 2,500 रुपये की कनेक्शन लागत पर निजी ईवी चार्जर इंस्टॉल करवा सकता है.