क्षेत्रीय
23-Oct-2019

होशंगाबाद जिले के शहर पिपरिया में सोमबार को RTO अमले के पहुंचते ही शहर में बिना परमिट सड़क पर दौड़ा रहे वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। आरटीओ अमले को देखते ही लोग नजरें चुराकर शहर की चंद गलियों से अपने आप को बचाकर नौ दो ग्यारह होलिए। इसके बावजूद भी पचमढ़ी रोड पर एक दर्जन वाहनों पर आरटीओ अमले द्वारा चालानी कार्यवाही की जाकर 3 गैस किट वाहन भी पकडे गये। इन वाहनों को स्टेशन रोड पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है। वाहन चालकों का कहना है कि आरटीओ द्वारा चालानी कार्रवाई में मुंह देखा व्यवहार किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं