शहर में शिखरजी तीर्थ को लेकर जैन समाज में काफी आक्रोश फैला हुआ है इसी आक्रोश के तहत शनिवार को जैन समाज सड़कों पर उतर आया है समस्त जैन समाज की आस्था के केंद्र परम पावन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को शासन द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने और केंद्र द्वारा वन्य प्राणी अभ्यारण जैसी अधिसूचना के विरोध में समग्र जैन समाज ने आज जुलूस निकालकर विरोध किया! विरोध रैली में पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया और रैली में नारे लगाते हुए नजर आए यही नहीं युवा पीढ़ी भी इस रैली में उत्साह पूर्वक नारे लगाती हुई दिखी यह रैली चोमू की पुल स्थित चौराहे से प्रारंभ हुई जोकि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दो बत्ती चौराहे पर समाप्त हुई यहां पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम रतलाम शहर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया इस विरोध रैली में महेंद्र गादिया पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी रतलाम शहर महापौर पहलाद पटेल शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया सहित कई हिंदू संगठन के नेता और कांग्रेसी भी शामिल हुए!