मनोरंजन
17-Aug-2023

इमरान खान ने शेयर की फिल्म लक की थ्रो-बैक तस्वीरें आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान इन दिनों इंडस्ट्री में अपने कमबैक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच इमरान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। कमबैक का हिंट देने के बाद अब एक्टर ने बुधवार को अपनी 14 साल पुरानी फिल्म लक के सेट की तस्वीरें शेयर की। इस दौरान उन्होंने शूटिंग से जुड़े खतरनाक किस्से भी सुनाया। तस्वीरों को शेयर करते हुए इमरान ने बताया कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान उनकी पलकें जल गई थीं। गदर-2 की सक्सेस से सनी देओल गदगद सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज के 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह अपनी टीम के साथ फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। देवारा में भैरा के रोल में दिखेंगे सैफ अली खान बुधवार को सैफ अली खान ने अपना 53वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पर फिल्म ‘देवारा’ के मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया। फिल्म में सैफ भैरा नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे। सोशल मीडिया पर सैफ का पोस्टर शेयर करते हुए एनटीआर ने लिखा भैरा.. हैप्पी बर्थडे सैफ सर..। ‘देवारा’ में जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर लीड रोल में हैं। वहीं सैफ के साथ-साथ प्रकाश राज भी इसमें सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।


खबरें और भी हैं