क्षेत्रीय
09-Dec-2019

1 आगामी 15 और 16 दिसंबर को होने वाले कार्न फेस्टिवल के अंतर्गत सोमवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में गृहणियों के द्वारा मक्के की रेसिपी केआधार पर कई व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। जिनका काफी संख्या में लोगों ने स्वाद लिया। यह व्यं्रजन घरों से बनाकर लाए गए है। कार्न फेस्टिवल के आयोजन के संदर्भ में यह एक अगली कड़ी है जिसमें छिंदवाड़ा के कार्न सिटी के रूप में प्रसिद्ध होने के पीछे असली वजह मक्का और उसके लजीज व्यंजन हैं । जिसके लिए देश विदेश से वैज्ञानिक, उद्योग समूह, किसान एवं व्यापारी मक्का महोत्सव में शामिल होने पहुंचते हैं। एडीएम राजेश शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की प्रेरणा से मक्का महोत्सव 2019 बड़े वृहद रूप में मनाया जा रहा है । इसका शुभारंभ 15 दिसंबर को होगा। 2 कार्न फेस्टिवल के तहत सोमवार को झामटा बिछुआ के जय भवानी स्वसहायता समूह ने जैविक मक्का से बने व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। समूह की अध्यक्ष लक्ष्मीबाई घागरे के मार्गदर्शन में मीना चौधरी, कांति घागरे और कंचन डोंगरे ने जैविक मक्का की रोटी, चटनी, खूद, बर्फी और हलवा बनाकर लोगों को खिलाया। निर्णायक मंडल ने इस समूह को विशेष पुरस्कार दिया। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही ने जैविक मक्का से बने व्यंजन फूड जोन में उपलब्ध कराने कहा। शाही ने समूह के लोगों से कहा कि वे व्यंजनों के साथ जैविक अनाज, सब्जी और मसाला सामग्री भी पैकिंग में उपलब्ध कराए। शाही ने समूह को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। 3 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में आगामी 15 और 16 को आयोजित कॉर्न फेस्टिवल के अंतर्गत शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ मक्का फूड आधारित रेसिपी चयन के लिये प्रतियोगिता संपन्न हुई । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कॉर्न फेस्टिवल के नोडल अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश के दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न इस प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और 100 से अधिक प्रकार के व्यंजन बनाकर प्रदर्शित किये गये । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मोनिका बिसेन और सहायक संचालक कृषि सुश्री सरिता सिंह ने उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया । इस प्रतियोगिता को देखने के लिये आम जन भी उपस्थित थे । 4 सोमवार को पुलिस लाइन स्थित इंडक्शन हॉल में राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, नई दिल्ली एवं पुलिस बल छिंदवाड़ा द्वारा मादक पदार्थों के दुर्व्यसन की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिसमे व्याख्यान के साथ ही किरदार संस्थान के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले हानियों का सन्देश देते नाटक का मंचन किया । संस्था के संरक्षक डॉ. दिलीप खरे ने बताया कि नाटक का मुख्य उद्देश्य दुर्व्यसन के भविषयगामी परिणामों को आम तक पहुंचाना है। 5 राज्य शासन के लोक शिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्ध्दवार्षिक परीक्षायें प्रारंभ हो गई है। कक्षा 10वीं की परीक्षायें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 18 दिसंबर तक चलेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे ने बताया कि 9 दिसंबर को केवल मूक बधिर छात्रों के लिये पेंटिंग केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिये म्यूजिक और गणित की परीक्षा ली गई। 10 दिसंबर को विशिष्ट भाषा हिन्दी की परीक्षाआयोजित की जाएगी। कक्षा 11वीं की परीक्षायें सुबह सवा 11 बजे से दोपहर सवा 2 बजे तक आगामी 21 दिसंबर तक चलेंगी। 6कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के निर्देश पर खनिज दल के विवेकानंद यादव और स्वाती ठाकुर द्वारा एसडीएम परासिया नमरूशिवाय अरजरिया एवं राजस्व दल के सहयोग से ग्राम लोहांगी में ठेकेदार रघुनंदन जैन के पक्ष में स्वीकृत व्यापारिक रेत खदान पर औचक छापामार कार्यवाही की । इस दौरान खदान के अधिकांश भाग पर जलभराव होना पाया गया । ठेकेदार द्वारा ठेके के करार की शर्तों का उल्लघंन होना पाया ,स्वीकृत क्षेत्र की सीमा इंगित करने वाले मुनारे स्थापित नहीं पाए गए। स्वीकृति संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। खनिज अधिकारी के माध्यम से मध्प्रदेश गौंण खनिज नियम के अधीन कार्यवाही की गई । 7 पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहिया वाहनचालकों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें समसत वाहन चालक उपस्थित थे इस बैठक में वाहन चालक एवं कंडक्टर को मधयप्रदेश शासन की संबल योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों को लेकर जानकारी दी गई और यात्रा व्यवस्था को लेकर आवशूयक दिशा निर्देश दिए गए बैठकमें डीएसपी आता है आरटीओ उपस्थित थे। 8 खौफ में बिल्ली और बिल्ली का खौफ पिछले चार दिनों से यह नजारा मोहन नगर की बंगाली कालोनी में देखने को मिला। दरअसल कुत्तों से घबराकर एक बिल्ली पूरी तरह सूख चुके वृक्ष में चढ़ गई बिल्ली इतनी दहशत में थी उसने चार दिन और चार रात बिना खाए पिए ही वृक्ष में गुजार दिए। यहां तक तो ठीक है लेकिन रात के समय बिल्ली की आवाज से लोग खौफ खा रहे थे। इस बात की जानकारी जब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और समाज सेवी विजय पाटिल को लगी तो उन्होंने बिना रेस्क्यू टीम का सहारा लिए महज नगर निगम की स्काई लिफ्ट और सीढिया लगाकर बिल्ली को सुरक्षित नीचे उतारा। उनके इस प्रयास की क्षेत्र वासियों और पशु पक्षि प्रेमीयों ने जमकर तारीफ की।


खबरें और भी हैं