बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जिले में यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। जिसमेें बस आपरेटरो से यह भी कहा गया कि जिन लोगो से शादी के लिए बसे बुक कर राशि ली गई थी उन लोगो की राशि वापस की जाए। इस पूरे मामले में जिले के सांसद ढालसिंह बिसेन ने बताया कि बस संचालक उनके पास अपनी समस्या लाएंगे तो वे सीएम शिवराजसिह चौहान तक उनकी बात पहुंचा देंगे। । लाकडाउन के चलते आवागमन साधनों के बंद होने से मजदुरों के सामने संकट खड़ा हो गया है लाकडाउन के कारण एक तो रोजगार चला गया ऊपर से घर जाने कोई साधन नहीं मिला तो मजदुर विभिन्न राज्यों से पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े है रविवार को आन्धप्रदेश व महाराष्ट्र में काम कर रहे उत्तरप्रदेश के लगभग तीन सौ मजदुर जैसे ही मध्यप्रदेश सीमावर्ती ग्राम रजेगांव पहुंचे । जहां अधिकारियो की उपस्थिति मे मेडिकल जांच के बाद मजदुरों के लिए भोजन पानी के साथ रहने की व्यवस्था करवाई गई कोरोना संक्रामक बिमारी के चलते प्रधानमंत्री के द्वारा देश मे लाकडाउन लगा दिया था। जिसके बाद से जिलो मेें चलने वाली बसो के पहिए थम गए थे। जिसे देा माह होने जा रहे है जिसके बाद आज भी बसें शुरू नही हो पाई है। इसी कम में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जिला कलेक्टर और सासंद की उपस्थिति में यातायात संबधित बैठक आहुत की गई थी। जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी टी.एस.धुर्वे की मार्ग दर्शन में सहायक आबकारी अधिकारी एस.एस.डी. सुर्यवंशी के नेत्तव सोमवार को वारासिवनी क्षेत्र के बैगा मोहल्ला में तथा रेलवे ट्रैक के किनारे सामुहिक दबिश के दौरान १६० बोरियों से भरे महुआ लाहन सहित अलग अलग स्थानों से ६० लीटर हाथ भट्टी बरामद किया गया है। किरनापुर के भवानी मेडिकल स्टोर्स की उपरी मंजिल में लगभग 5.30 बजे आग लगने से दवाईयों , सहित फर्नीचर एवं अन्य सामान जलने से मेडिकल संचालक दिलीप चौरसिया को 5लाख रूपये से अधिक का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर देवगांव स्थित 208 कोबरा बटालियन की फायर ब्रिगेड महज 5 मिनट में पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी फैलने की वजह से बालाघाट और लांजी की दमकलों को बुलाया गया और आग पर काबु पाया गया। बताया जा रहा है कि इन्वर्टर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। मप्र वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन ने मप्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रदेश में लागू किये गए नए श्रम कानून के मामले में चेतावनी दी है, मजदूर नेता ने कहा है कि मप्र की लालची सरकार प्रदेश में पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर काम कर रही है और मजदूरों की छाती पर पैर जमाकर निवेश लाना चाहती है। समस्त देशों में मान्य प्रतिदिन घंटे 8 कार्यदिवस के कानून है, जबकि मप्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 12 घण्टे कर दिया है, जो कि मजदूरों के साथ सरासर अन्याय है। बिसेन ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि विषम परिस्थितियों में श्रम कानून में बदलाव मजदूरों के लिए घातक है। प्रदेश सरकार इस कानून को तत्काल वापस ले वरना इस कानून के विरोध की शुरुआत वैनगंगा नदी के तट से बालाघाट जिले से होगी, कानून में बदलाव वापस नहीं लिए गए तो उग्र मजदूर आंदोलन का सामना करने सरकार और उद्योगपतियों तैयार रहे। गोंदिया जिले के आमगाव जिले के रिसामा ग्राम के वार्ड न ८ मे १५ वर्ष से रोड बनाने की मांग की जा रही हैं इस संबंध मे तहसीलदार को वार्डवासियो ने ज्ञापन सौपा । जिस पर तहसीलदार को वार्डवासियो ने बताया कि नागरिको को इस परिसर मे भारी परेशानी हो रही है खैरलांजी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हली में अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली रेत को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए मामला खनिज विभाग को हस्तांतरित किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवारकी दोपहर को 1.30 बजे के दौरान वाहन मालिक महेश लोधी जो स्वयं ही वाहन चला रहा था को कुम्हली नाले के पास रेत का परिवहन करते हुए जा रहा था तभी पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने उक्त वाहन से पूछताछ कर ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाने में लाकर खड़ा किया गया है। नगर मुख्यालय से लगे शंकरघाट नाले में एक युवक की लाश कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध हालत में बरामद किया है। हालांकि शव के पास से चुन्नी, गमछा और अन्य आपत्ति जानकारी वस्तु भी मिली है मृतक का नाम अंकित मेश्राम है जो सब्जी बेचने का कार्य करता था और पास ही के गौरीशंकर नगर में रहता था पुलिस ने शव को बरामदा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लामता थाना क्षेत्र के ग्राम ढुटी के इंजन ढोह में रामचरण पिता मेहतर लाल पटले ३४ वर्ष का शव पुलिस ने बरामद किया । बताया गया कि रामचरण बिना बताए घर से कहीं चला गया था। जिसका शव दूसरे दिन बांध मे दिखाई दिया। पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस पहुची। लेकिन मामला सिवनी जिले मे होने के चलतेे पुलिस ने उगली थाने को सूचित किया है। गोंदिया जिले के आमगाव मे मुख्य रोड पर इन दिनो लावारिश जानवरो के घुमने से यातायात मे अवरुद्ध हो रहा है । नगर परिषद आमगाव मे गत दिनो लावारिश जानवरो को पकडऩे की मोहिम शुरु हुई थी पर अब पुन: लावारिश जानवर रोड पर घूम रहे है