मनोरंजन
19-Jan-2023

OTT पर स्ट्रीम होगी हंसिका-सोहेल की वेडिंग: हंसिका-सोहेल की वेडिंग:शो का नाम होगा लव शादी ड्रामा हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग पर आधारित रियलिटी शो आने वाला है। शो का नाम लव शादी ड्रामा है जिसमें हंसिका और सोहेल कथुरिया की शादी के खास पलों और ड्रामा को दिखाया जाएगा। बुधवार को हंसिका ने टीजर शेयर करते हुए शो खास अंदाज में शो की अनाउंसमेंट की है। टीजर शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा- ‘बिना ड्रामे के भला शादी कैसी? लव शादी और ड्रामा जल्द ही।’ मिसकैरेज की खबरों के बीच बुरखे में दिखीं राखी सावंत राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत प्रेग्नेंट थीं और उन्हें मिसकैरेज से भी गुजरना पड़ा था। राखी ने एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर से बात करते हुए कहा है कि वो प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने ये बात बिग बॉस मराठी में बताई भी थी लेकिन उस समय सभी को उनकी ये बात मजाक लगी थी। किसी ने इस बात को सीरियस नहीं लिया था। इसके अलावा राखी आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी करके काफी चर्चा में हैं। राखी का कहना है कि उन्होंने आदिल से शादी कर इस्लाम कबूल कर लिया है और अपना नाम फातिमा रख लिया है। शादी से पहले सैलून के बाहर दिखीं अथिया शेट्टी एक्ट्रेस अथिया और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच 18 जनवरी को अथिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सैलून से बाहर आते हुए नजर आ रही हैं। मीडिया के सामने अथिया पोज देती हैं और मुस्कुराते हुए कार में बैठकर चली जाती हैं। इस दौरान अथिया ने ग्रीन और यलो कलर का आउटफिट कैरी किया है। मिनिमल लुक में अथिया का प्री वेडिंग ग्लो निखरकर सामने आ रहा है आलिया भट्ट ने फोटो पोस्ट कर बढ़ाया सस्पेंस:लिखा- 2.0 नजर बनाए रखिए आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके फैंस के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है। आलिया ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह फूलों के साथ पोज देती दिख रही हैं। इस फोटो के साथ आलिया ने लिखा है कि 2.0 नजर बनाए रखिए।आलिया का ये पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आलिया के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं क्या आलिया एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। जान्हवी कपूर ने फैंस को दिया अपना एथेनिक लुक सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फूलों के साथ सेल्फी शेयर की है। इसके साथ आलिया ने लिखा 2.0। वहीं जान्हवी कपूर ने ट्रेडिशनल अंदाज में फोटोशूट कराया है। तो वहीं इस फोटो को देख कर फैंस को उन्में उनकी मां श्रीदेवी की झलक दिखाई दे रही है। इसके साथ ही इशिता दत्ता कृति सेनन आदि ने भी फैंस को अपना ग्लैमरस लुक दिखाया है।


खबरें और भी हैं