#mahakaallok #ujjainmahakal #kailashvijayvargiya उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान छतों से थूकने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की । प्रशासन ने पूरी घटना की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों को जमींदोज कर दिया है प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यही फर्क है कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में कांग्रेस शासित कर्नाटक में हाल ही में जैन मुनि की निर्मम हत्या की जाती है और अभी तक अपराधियों का पता नहीं है । और भाजपा शासित मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में भक्तों पर थूकने वालों के मकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है ।