राष्ट्रीय
20-Mar-2020

1 निर्भया गैंगरेप के चारों दोषी मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी की सजा दे दी गई. इस दौरान मौके पर जेल सुप्रीटेंडेंट और डॉक्टर भी मौजूद थे. 2 कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में जनता से 22 मार्च को सुबह 7रू00 बजे से रात 9रू00 बजे तक घर से बाहर ना निकलकर जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 10 साल से छोटे बच्चे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग घर से ना निकलें. उन्होंने लोगों से जरूरी सामान की जमाखोरी से भी बचने का कहा. 3 कोरोना अब तेजी से बढ़ रहा है. देश में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और पहली बार 1 दिन में सबसे ज्यादा 28 नए मामले सामने आए हैं. पीड़ितों की संख्या 197 तक पहुंच गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में अनेक प्रतिबंध लगाए गए हैं. पंजाब में ऑटो और बस के संचालन पर रोक लगा दी गई है. छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है. 4 कोरोना वायरस अब जनजीवन पर सीधा असर डालने लगा है. आज से मुंबई के लगभग 2 लाख लोगों को टिफिन मिलना बंद होने वाला है. मुंबई के दफ्तरों में दोपहर का लंच सप्लाई करने वाले डब्बावाला की सप्लाई आज से बंद हो रही है. 5 पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने राज्यसभा की शपथ ग्रहण की. उनकी शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षी सांसदों ने श्शर्म करो-शर्म करोश् के नारे लगाए. गोगोई ने विपक्ष द्वारा विरोध और वॉकआउट पर कहा कि वे जल्द ही मेरा स्वागत करेंगे. 6 मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद देश में सड़क हादसों की संख्या करीब 10ः घट गई है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में दी. 7 केंद्र सरकार सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए इजरायल की मशीन गन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ गई है. इसकी खरीदी के लिए रक्षा मंत्रालय ने इजरायल की फर्म के साथ 880 करोड रुपए का करार किया है. 8 सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज शाम पांच बजे तक मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट होना है. इस कड़ी में दोपहर दो बजे से विधानसभा का कामकाज शुरू होगा लेकिन सूत्रों का कहना है कि उससे पहले ही मुख्‍यमंत्री कमलनाथ इस्‍तीफा दे सकते हैं. 9 पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8000 से ऊपर पहुंच चुकी है. सभी उम्र के लोगों पर इस बीमारी का असर हो रहा है. इटली में एक प्रांत के कब्रिस्तान में जगह नहीं बची है तो 15 ट्रकों में शवों को प्रांत से बाहर भेजा गया. स्पेन में हर 16 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है और 25ः मामले बढ़ गए हैं. जर्मनी ने रिजर्व सैनिक बुलाए हैं. 10 अमेरिका ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए 74 लाख करोड़ रुपए के आपदा पैकेज को मंजूरी दी है. देश में संक्रमित होने वाले लोगों में 38ः संख्या युवाओं की है. बीते 24 घंटे के दौरान 205 नए मामले सामने आए हैं.


खबरें और भी हैं