राष्ट्रीय
01-Jun-2023

समुद्र में कूदे भाजपा विधायक! हादसे का वीडियो सामने आया सोलंकी ने समुद्र में डूब रहे तीन युवकों की जान बचाई गुजरात में भाजपा विधायक हीरा सोलंकी ने बुधवार को समुद्र में डूब रहे तीन युवकों की जान बचाई। युवकों को बचाने के लिए विधायक ने खुद समुद्र में छलांग लगा दी। हालांकि इस घटना में एक युवक को नहीं बचाया जा सका उसकी मौत हो गई। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। हीरा सोलंकी गुजरात के अमरेली में राजुला से विधायक हैं। ये 2018 में भी एक डूबते हुए युवक को बचाने के लिए समुद्र में उतरे थे। अमेरिका में राहुल फोन उठाकर बोले- हैलो मोदी जी कांग्रेस लीडर राहुल गांधी 6 दिन के अमेरिका दौरे पर गए हैं। उन्होंने सिलिकॉन वैली में बुधवार को AI क्षेत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने वाले कई बिजनेसमैन से मुलाकात की। इस दौरान पेगासस स्पाईवेयर पर चर्चा करते हुए राहुल ने कहा- मुझे पता है कि मेरा फोन टैप हो रहा है। इसके बाद उन्होंने अपना फोन उठाया और बोले- हैलो मोदी जी। पीएम मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने PM मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक होगी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इससे पहले PM प्रचंड ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। PM प्रचंड के सम्मान में हैदराबाद हाउस में खास लंच का भी आयोजन किया गया है। गुरुवार को कहा कि मणिपुर हिंसा की वजह गलतफहमी गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर हिंसा की वजह गलतफहमी है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमीशन हिंसा की जांच करेगी। CBI भी हिंसा से जुड़े केस की जांच करेगी कल से सर्च ऑपरेशन भी शुरू हो जाएगा। शाह मणिपुर के 4 दिन के दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। उन्होंने कहा- हिंसा में मारे गए लोगों को 5 लाख मणिपुर सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार देगी।


खबरें और भी हैं