1 खट्टर मंत्रीमंडल का पहला विस्तार हरियाणा राज्या में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के 18 दिन बाद गुरुवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया। 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों में खट्टर ने हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। 2 कर्नाटक - 15 बागी विधायक भाजपा में शामिल कांग्रेस और जेडीएस के 15 बागी विधायक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बेंगलुरु में भाजपा में शामिल हो गए। 17 विधायकों को कर्नाटक के पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अयोग्य घोषित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सभी विधायकों को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी थी। 3 राफेल विमान मामले में मोदी सरकार को बड़ी राहत सुप्रीम कोर्ट से राफेल विमान सौदे में मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने राफेल मामले में दायर की गईं सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला पढ़ते हुए याचिकाकर्ताओं के द्वारा सौदे की प्रक्रिया में गड़बड़ी की दलीलें खारिज की हैं. 4 राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए - रविशंकर प्रसाद सुप्रीम कोर्ट के राफेल मामले पर मोदी सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के बाद भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा। पार्टी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा- यह मोदी सरकार की ईमानदारी से परिपूर्ण निर्णय प्रक्रिया का सम्मान है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश से इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। 5 ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल को राहत सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के चौकीदार चोर है वाले बयान के खिलाफ दर्ज अवमानना मामले को खत्म कर दिया है। शीर्ष अदालत ने राहुल की माफी स्वीकार करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल ने बिना परखे ऐसा बयान दिया, जिससे लगा कि कोर्ट ने कुछ गलत टिप्पणी की है। 6 सबरीमाला - महिलाओं के प्रवेश की अनुमति का फैसला बरकरार सबरीमाला केस में पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केस सात जजों की बेंच के पास भेज दिया है। बेंच ने यह फैसला 3-2 से किया। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि अंतिम फैसले तक उसका पिछला आदेश बरकरार रहेगा। 7 इसरो - नवंबर 2020 में चंद्रयान-3 भेजने की तैयारी इसरो अगले साल नवंबर में चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग करा सकता है। यह जानकारी गुरुवार को इसरो के सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि 2020 में चंद्रमा की सतह पर लैंडर उतारने के लिए इसरो ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इसका नेतृत्व तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर के निदेशक एस.सोमनाथ कर रहे हैं। 8 शेयर बाजार गुरुवार को फायदे में रहा शेयर बाजार गुरुवार को फायदे में रहा। सेंसेक्स 170.42 अंक की बढ़त के साथ 40,286.48 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 32 प्वाइंट ऊपर 11,872 पर हुई।