राष्ट्रीय
09-Sep-2021

बच्चों पर बुखार का कहर उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर की आशंका के बीच बुखार से जिंदगी छटपटा रही है। हर शहर के अस्पतालों में बुखार से बच्चे कराह रहे हैं। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज हो रहा है। मां वार्ड में अपने बच्चे के साथ है। पिता वार्ड के बाहर टकटकी लगाए बुखार कम होने का इंतजार कर रहे हैं। 104 डिग्री बुखार से तप रहे बच्चे को मां-बाप टकटकी लगाए निहार रहे हैं। 2 तालिबान की अमेरिका को धमकी तालिबानी सरकार में शामिल हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों को ब्लैकलिस्ट करने पर तालिबान ने अमेरिका को धमकाया है। तालिबान ने कहा है कि हक्कानी के कुछ सदस्य जो कि हमारी सरकार में शामिल हैं, उन्हें अमेरिका के अधिकारी टारगेट पर होने की बात कह रहे हैं। ऐसे बयान देकर वे दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं यह किसी के हित में नहीं है। तालिबान ने कहा है कि हक्कानी साहब के परिवार के लोग ही इस्लामिक अमीरात की सरकार में शामिल हैं, ये कोई अलग नाम या संगठन नहीं है। 3 लघु सचिवालय पर लगातार तीसरे दिन भी डटे किसान हरियाणा के करनाल में लघु सचिवालय पर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। धरनास्थल पर 1000 से ज्यादा किसान डटे हुए हैं और लोगों के आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन ने नजर रखने के लिए धरनास्थल के चारों ओर CCTV कैमरे लगाए हैं, ताकि अंदर बैठकर ही सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं इंटरनेट और SMS सेवा गुरुवार रात 12 बजे तक बंद कर दी गई है। 4 कोरोना ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन 10 सितंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। BCCI के सूत्र ने बताया कि सहयोगी स्टाफ मेंबर योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैनचेस्टर में भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन कैंसिल कर दिया गया है। 5 अनिल अंबानी की कंपनी को राहत अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को दिल्ली मेट्रो (DMRC) से कुल 4,500 करोड़ रुपए मिलेंगे। कंपनी ने दिल्ली मेट्रो पर करार तोड़ने का आरोप लगाकर उससे 2,800 करोड़ रुपए की टर्मिनेशन फीस मांगी थी। इस पर DMRC आर्बिट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया, जिसके बाद मामला अदालतों में घूमता रहा। सुप्रीम कोर्ट ने आज कंपनी के दावे को सही ठहराया और DMRC को ब्याज और हर्जाना सहित वह रकम लौटाने का आदेश दिया। 6 सरहद पर शक्ति प्रदर्शन भारत ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी सुरक्षा की क्षमता का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर बाड़मेर के हाईवे पर बनी 3 किलोमीटर लंबी इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग स्ट्रिप पर सुपर हरक्युलिस ने लैडिंग की। सुपर हरक्युलिस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सवार थे। 7 IIT मद्रास देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को 2021 की NIR रैंकिंग जारी की। इस साल भी ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान बना है। वहीं, IISc बेंगलुरु दूसरे और IIT बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IISc बेंगलुरु पहले, JNU दूसरे और BHU तीसरे पायदान पर हैं। 8 हिजबुल आतंकी गिरफ्तार सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को कश्मीर के अवंतीपोरा से गिरफ्तार किया। भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 50 RR यूनिट ने अवंतीपोरा के एंड्रोसा ख्रेव इलाके में घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया। भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 50 RR यूनिट ने अवंतीपोरा के एंड्रोसा ख्रेव इलाके में घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया, जो भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। 9 राजधानी में मिला नेशनल कांफ्रेंस नेता का शव जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव दिल्ली के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। वह 67 साल के थे। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, गोली मारकर उनकी हत्या की गई। हालांकि उनकी मौत की स्पष्ट वजह पता नहीं चल रही है। 10 राज्यसभा की 6 सीटों पर 4 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीटों पर 4 अक्टूबर को उपचुनाव होगा।


खबरें और भी हैं