मनोरंजन
21-Mar-2022

द कश्मीर फाइल्स पर आमिर खान का रिएक्शन अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. विवादों में घिरी होने के बावजूद फिल्म को लोगों को समर्थन मिल रहा है. इसमें आमिर खान भी शामिल हैं. आमिर खान ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को देश को जानना चाहिए. कश्मीरी पंडितों का हाल देखकर दिल दुखता है. ऐसी एक फिल्म जो बनी है उस टॉपिक में वो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए. आमिर ने आगे कहा- मैं जरुर ये फिल्म देखूंगा और फिल्म की सफलता देखकर मैं बहुत खुश हूं. ऐश्वर्या रजनीकांत का बॉलीवुड डेब्यू ऐश्वर्या रजनीकांत प्रोड्यूसर मीनू आरोड़ा की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम चल साथी चल है। प्रोड्यूसर मीनू ने बताया कि, जी हां ऐश्वर्या अपना हिंदी डेब्यू कर रही हैं। हालांकि मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी क्योंकि प्रोजेक्ट अभी बहुत ही शुरुआती स्टेज में है। फिलहाल हम फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल करने में जुटे हुए हैं। इसके बाद ही कास्टिंग के बारे में सोचेंगे। RRR की टीम पहुंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एस एस राजामौली RRR की स्टार कास्ट राम चरण और जूनियर NTR के साथ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी के चलते वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वड़ोदा पहुंचे थे। इसके साथ उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी पहुंचे। इसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।


खबरें और भी हैं