मनोरंजन
03-Feb-2022

संभाल नहीं सकती तो पहनती क्यों हो? बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा शिल्पा शेट्टी अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा ही फैंस के दिल जीत लेती हैं. लेकिन हाल ही में शिल्पा शेट्टी वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. शिल्पा को पब्लिकली पैपराजी के सामने अपनी ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा. दरअसल, बीते दिन शिल्पा शेट्टी अपनी लविंग सिस्टर शमिता शेट्टी का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले शिल्पा पैपराजी को पोज दे रही थीं. लेकिन तभी अचानक तेज हवा चलने से एक्ट्रेस की हाई स्लिट ड्रेस हवा में उड़ने लगी और एक्ट्रेस को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा. सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स एक्ट्रेस को इस तरह की ड्रेस पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब ढकने से क्या फायदा सच्चाई तो पूरे जमाने के सामने आ गई. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का जलवा देशभर में इन दिनों साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट वन का जलवा कायम है। 300 करोड़ का बिजनेस कर चुकी यह फिल्म साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। रमेश देव का 93 साल की उम्र में निधन एक्टर रमेश देव का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की जानकारी बेटे अजिंक्य देव ने दी है। एक्टर ने अपनी मौत से तीन दिन पहले ही अपना 93वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। रमेश ने फिल्म आरती से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बॉलीवुड के साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था। रमेश महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले थे। उन्होंने एक्ट्रेस सीमा देव से शादी की थी।


खबरें और भी हैं