परसवाड़ा । देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानो की मेहनत विभागीय लापरवाही के चलते आज खुले मे पड़ा है वही अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानो द्वारा खुन व पशीना बहाकर उगाई गई धान कही इन दिनो खुले मे पड़ी है तो कही बारिश मे भीगकर खराब होने लगी है । इसी तरह का एक मामला जिले के परसावड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम डोंगरिया पहुंच मार्ग पर स्थित धान खरीदी केन्द्र डोंगरिया कैब पर हजारो क्विटल धान वर्तमान मे खराब होने की कगार पर पहुच गई है,कैब मे खरीद कर रखे गये धान के बोरे कही खुले मे पड़े है। तो कहीं इन खुले हुये बोरे की धान आवारा मवेशियों का चारा बन रहे है जिस पर ना ही यहां इनकी सुरक्षा के लिए रखे गये सुरक्षा कर्मियों को इनकी परवाह है , अपने खुन और पशीने से सिंचकर उगाई हुई धान का कैब मे इस तरह बुरा हाल देखकर किसान भी परेशान हो जाते गए है परन्तु वर्तमान मे प्रतिदिन क्षेत्र मे बारिश होने के बावजूद भी खुले मे रखे गये सैकङो बोरे धान कि किसी ने भी सुध नही ली है। ईएमएस टीवी के लिए परसवाड़ा से पप्पु शरणागत की रिर्पोट