देश में कोरोना का कोहराम,आ गई तीसरी लहर देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। पिछले 24 घंटे में 90,858 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 19,152 मरीज ठीक हुए और 325 लोगों की मौत हो गई। इससे एक्टिव केस में 71,381 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुजरात में बड़ा हादसा गुजरात के सूरत में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक प्रिंटिंग मिल में सुबह-सुबह गैस लीक हो गई। इससे छह कर्मचारियों का दम घुट गया और उनकी जान चली गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ओपन खेलने पहुंचे जोकोविच को लौटाया गया कोरोना महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा बवाल हो गया है। नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है। उन्हें पहले घंटों एयरपोर्ट पर रोका गया, फिर एंट्री से जुड़े जरूरी दस्तावेज ना होने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जोकोविच के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं था और वे इसके बिना टूर्नामेंट खेलना चाहते थे। गृह मंत्री ने सभी सांसदों को लिखा पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को पत्र लिखकर भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPc) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में जल्द से जल्द संशोधन के संबंध में सुझाव मांगे हैं। सांसदों को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्व, सबका प्रयास' के अपने मंत्र के साथ सभी को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 13 लोगों की जलकर मौत अमेरिका के पूर्वी शहर फिलाडेल्फिया में बुधवार सुबह एक भयावह हादसे में 7 बच्चों समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। इन सभी की मौत फिलाडेल्फिया शहर की N23rd स्ट्रीट के 800 ब्लॉक के तीन मंजिला घर में लगी आग की चपेट में आने से हुई। शेयर बाजार में भारी गिरावट शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 पॉइंट्स गिर कर 59,414 पर पहुंच गया है। HDFC लिमिटेड के शेयर में 3% की गिरावट है। निवेशकों को आज 60 सेकेंड में 2.7 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।