क्षेत्रीय
26-Jun-2023

छिंदवाड़ा में अब पोस्टर पॉलिटिक्स विधानसभा चुनाव के पहले जिले में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे। जिसे लेकर कांग्रेस ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया था। इस घटना के ठीक 3 दिन बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक पोस्टर शहर में कुछ जगह लगाए जा रहे थे. जिसे लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाली थाने पहुंचकर लगभग 3 घंटे धरना प्रदर्शन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कोतवाली में धरना प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद एसपी विनायक वर्मा स्वयं थाने पहुंचे. जिन्होंने भाजपा नेताओं को दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जमीन में कब्जे को लेकर विवाद सुभाष कॉलोनी में जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां पर जमीन का सीमांकन करने गई राजस्व विभाग की टीम खाली हाथ वापस आ गई. इस बीच पुलिस भी मौके पर खड़ी रही. जो दोनों पक्षों को समझाईश देती नज़र आई. मंडी परिसर में व्यापारियों ने कि सांकेतिक हड़ताल शनिवार को कुसमेली मंडी में 16 बोरी आमचूर चोरी हो गया जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए थी इसमें चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे थे. इसे लेकर आज अनाज व्यापारी संघ ने संकेतिक रुप से हड़ताल करते हुए मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और बाउंड्री वॉल उठाने की मांग की. नंदू सूर्यवंशी बने शहर कांग्रेस अध्यक्ष शहर के गुलाबरा के वार्ड 42 में हुए चुनाव के बाद से लगातार शहर कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा जोरों पर थी। इस बीच शहर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष पंकज शुक्ला के इस्तीफा सौंपने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कई दावेदार सामने आए थे लेकिन रविवार को प्रदेश कांगे्रस कमेटी द्वारा जारी की गई है इसके बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 10 नामों की सूची जारी कर दी है। जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कमान नंदकिशोर सूर्यवंशी को दी गई है। साथ ही ९ लोगों की जम्बों टीम शहर कांग्रेस के अंदर काम करेगी जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ाकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेगी। आज कांग्रेस कार्यालय में नवगठित टीम ने अपना पदभार ग्रहण किया। भमोड़ी में पेयजल के हालात देखकर नाराज हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार सोमवार को तेज बरसात के बीच भी परासिया विधानसभा के जाटा छापर और भमोड़ी पहुंचे..जहां उन्होंने ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर गांव के हालात पर विस्तार से चर्चा की.. जाटा छापर में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सुविधाओं की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.. तो वही भमोड़ी में समीक्षा के दौरान बात निकल कर सामने आई कि भमोड़ी इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहा है.. भमोड़ी में नल जल योजना के हाल बेहाल है। हालात ये हैं कि महीने में सिर्फ 4 बार ग्रामवासियों को पानी उपलब्ध हो पाता है। गंभीर पेयजल संकट को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश देते हुए अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के लिए कहा। सृष्टि माता मंदिर में सुहागले सृष्टि माता मंदिर में आज क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा सुहागले कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने पति और पुत्र की लंबी उम्र के लिए सुहागले माता की पूजा अर्चना की और विधिवत व्रत रखा. अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ जैनदर्शन का अनादि निधन शाश्वत महापर्व अष्टान्हिका का आज मंगलमय शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर मंगल कलश शौभायात्रा निकाली गई। मंगल महोत्सव के शुभारंभ पर विधान आयोजन कर्ता परिवार गोविंदप्रसाद जैन के निवास से मंगल कलश शौभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने सम्मिलित होकर जिनशासन की मंगल प्रभावना की।मंगल कलश यात्रा श्री आदिनाथ जिनालय गोल गंज पहुंची जहां कलश स्थापना के साथ ध्वजारोहण कर श्री समयसार महामण्डल विधान का शुभारंभ हुआ। भैय्याजी की दरगाह पर लगा उर्स भैय्याजी की दरगाह पर रविवार को 100 वॉ उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर 23 जून को 17 जोड़ो के निकाह हुए । जबकि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी कमेटी द्वारा किया गया था.100 वे उर्स में विकलांगों की मदद के लिए उन्हें उपकरण सामग्री भी कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई गई। जगन्नाथ रथयात्रा 27 को इस्कॉन् द्वारा पिछले कई वर्षो से छिंदवाड़ा मे प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष यह 5वां आयोजन 27 जून को होगा । बता दे कि छिंदवाड़ा मे इस्कॉन् द्वारा पहली  रथ यात्रा सन् 2012 मे निकाली गई थी। जो की फव्वारा चौक से श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर तक निकली थी। धीरे-धीरे इस यात्रा ने अपना नया स्वरूप लिया और आज हमे एक और नये रूप मे इस यात्रा को देखने का अवसर प्राप्त होगा। इस्कॉन् द्वारा छिंदवाड़ा मे और भी आयोजन होते है जिसमे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा खास होती है। 


खबरें और भी हैं